रायपुर। गृह विभाग के संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने पुलिस महकमे के आला अधिकारियों से साफ शब्दों में कहा है, प्रदेश में ड्रग्स, सट्टा, जुआ और गांजा के गलत धंधे जहाँ भी चोरी-छिपे चल रहे हैं, उन ठिकानों में युध्द स्तर पर छापेमारी करे.

गृह विभाग के संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने महात्मा गाँधी के जयंती पर छत्तीसगढ़ को प्रतिबंधित नशाओं से पूरी तरह नशामुक्त प्रदेश बनाये जाने की अपील करते हुए पुलिस महकमे के आला अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे इसे रोकने कोई भी कोताही न बरतें. उन्होंने कहा कि वे इस बात की आशंका पूर्व में ही जाहिर कर चुके थे कि पूर्ववर्ती भाजपा सरकार में 15 वर्षों तक ड्रग्स का धंधा जोरों से फल फूल रहा था और वही लोग आज भूपेश सरकार की सजगता के चलते सामने आ रहे हैं, जिन्हें किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा.