रायपुर। विधायक विकास उपाध्याय कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सचिव बनाये जाने के बाद आज पहला जूम मीटिंग में हिस्सा लिए. अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के महासचिव व असम राज्य के प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बैठक की शुरुआत कर कहा कि उन्हें सोनिया, राहुल गांधी ने जो एक मजबूत टीम दी है. उससे वे उनसे कहीं ज्यादा खुश हैं. जितेन्द्र सिंह ने आगे कहा कि वे इस टीम के साथ पहले भी लम्बे समय तक काम कर चुके हैं, तो ऐसा टीम पा कर वे बेहद ही खुश हैं. विकास उपाध्याय को लेकर उन्होंने कहा, वे बहुत ही हार्ड वर्कर हैं और उनके काम को मैंने करीब से देखा है, विकास का ध्यान सिर्फ पार्टी के लिए काम को लेकर रहता है.
बैठक में राष्ट्रीय महासचिव जितेन्द्र सिंह ने असम राज्य के भोगौलिक स्थिति से लेकर विपक्षी पार्टी के कमजोर पक्ष को भी विस्तार से नव नियुक्त सचिवों को बताया. साथ ही वहाँ की राजनैतिक हालात व कांग्रेस पार्टी के संगठनात्मक परिस्थितियों को लेकर भी चर्चा की. विकास उपाध्याय से उन्होंने कई मुद्दों को लेकर चर्चा की. विकास उपाध्याय ने आगामी चुनाव में असम में कांग्रेस पार्टी का क्या रोड़ मैप होना चाहिए को लेकर विस्तार से अपना पक्ष रखा. विकास उपाध्याय के द्वारा सुझाये मुद्दों को जितेन्द्र सिंह ने प्रशंसा की.