नितिन नामदेव, रायपुर. राजधानी रायपुर के एक्सप्रेस-वे में हो रहे हादसे पर रायपुर लोकसभा प्रत्याशी विकास उपाध्याय ने पूर्व मंत्री और विधायक राजेश मूणत पर निशाना साधा है. विकास उपाध्याय ने कहा, चंद बिल्डरों को फायदा पहुंचाने एक्सप्रेस-वे को खोला गया. रास्ता खोले जाने पर आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं. लोगों की जान जा रही है. विकास ने कहा एक्सप्रेस-वे पर भ्रष्टाचार और बिल्डरों से पैसा लेकर रास्ता खुलवाने का आरोप लगाया है. साथ ही कहा, हमारी सरकार के समय भी बिल्डरों ने हमसे संपर्क साधा, हमने लोगों की जान की परवाह करते हुए रास्ता नहीं खुलवाया.
बता दें कि बीती रात रायपुर के एक्सप्रेस-वे पर सड़क हादसा हुआ है. कल रात एक्टिवा में सवार युवक को अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी. घटना में एक्टिवा में सवार कामता प्रसाद साहू की मौके पर मौत हो गई. आरोपी वाहन के साथ फरार हो गया. पूरा मामला राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र का है.
इस घटना के 4 दिन पहले यानी 20 फरवरी को भी एक्सप्रेस-वे पर सड़क हादसा हुआ था. जहां तेज रफ्तार कार पलट गई थी. हादसे में कार में सवार लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे. जिनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें