नीरज उपाध्याय/सारण: विकसित बिहार के निर्माण को लेकर चलाए जा रहे अभियान के सूत्रधार आईपीएस विकास वैभव ने अपने अभियान के चौथे चरण में सारण जिला मुख्यालय स्थित राजेंद्र स्टेडियम परिसर पहुंचे, जहां आयोजित कार्यक्रम नमस्ते बिहार चौथे जनसंवाद में लोगों को संबोधित किया. 

‘रोजगार सृजन करना इसका मुख्य उद्देश्य’

आईपीएस अधिकारी विकास वैभव ने कहा कि विकसित बिहार के निर्माण का अभियान प्रदेश की समृद्ध विरासत से प्रेरित है, जो शिक्षा, समता व उद्यमिता के मंत्रों पर आधारित है. अभियान का उद्देश्य पवित्र व नेक है कि प्रदेश अपने पुराने उत्कर्ष को हासिल करें. यह कहीं से भी राजनीतिक अभियान नहीं है, क्योंकि बिहार में उद्यमिता की व्यापक क्रांति लाकर ज्यादा से ज्यादा रोजगार सृजन करना इसका मुख्य उद्देश्य है. वर्ष 2047 तक विकसित भारत में एक ऐसा विकसित बिहार का निर्माण का है, जिसमें शिक्षा, रोजगार और स्वास्थ्य को लेकर अन्यत्र जाने की आवश्यकता नहीं हो.

‘व्यापक इकोसिस्टम का निर्माण’ 

लेट्स इंस्पायर अभियान के सूत्रधार सह मुख्यालय आईजी विकास वैभव ने कहा कि बिहारवासी को शिक्षित व स्किल्ड बनाने के लिए समाज के हर वर्ग को जोड़कर एक व्यापक इकोसिस्टम का निर्माण करना है, जहां युवा स्वरोजगार, स्टार्टअप, उद्यम व व्यवसाय की ओर बढ़ते है, उन्हें हर संभव सहयोग व मार्गदर्शन दिया जा सके. आगे उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश को विकसित बनाने के लिए जातिवाद, संप्रदायवाद और लिंग भेद से ऊपर उठकर राष्ट्रहित में योगदान करने की जरूरत है. 14 करोड़ की जनसंख्या वाले प्रदेश में 9 करोड़ युवा ऐसे है, जो 30 वर्ष तक के उम्र वाले है, ऐसे में प्रदेश के विकास उद्यमिता व स्टार्टअप के जरिए ही हो सकता है. 

‘2047 तक विकसित बिहार बनायेंगे’

विकास वैभव ने अपने अतीत की बातों को याद कर कहा कि पहले बिहार के लोगों को घृणित दृष्टि से देखा जाता था, लेकिन अब तस्वीर बदल चुकी है, लेकिन अभी और बदलाव की आवश्यकता है. बिहार को बदलने के उद्देश्य से इस अभियान को लेकर चला हूं. इस अभियान में हम सभी को आगे आने की आवश्यकता है, लेकिन आज हम सभी जात पात में बंटे हुए है, लेकिन बिहार में बदलाव को लेकर हमें जात पात से ऊपर सोचना होगा, लेकिन आने वाले दिनों में बिहार बदलेगा और 2047 तक विकसित बिहार बनायेंगे. इस अवसर पर स्थानीय छपरा विधायक डॉ सीएन गुप्ता, विधान पार्षद इंजीनियर सच्चिदानंद राय सहित दर्जनों सामाजिक कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक उपस्थित थे. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: नीतीश सरकार ने खोला नौकरियों का पिटारा, 2 लाख से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती