रायपुर। कटघोरा विधायक लखनलाल देवांगन और भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष रामप्रकाश केसरवानी ने अपनी ही सरकार पर कमीशनखोरी के आरोप लगाए थे. अब इसे लेकर कांग्रेस ने भाजपा पर तंज कसा है. कांग्रेस के संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेष नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि भाजपा सरकार में कमीशनखोरी अब इंतेहा हो गई है. उन्होंने कहा कि कमीशनखोरी से भाजपा संगठन से जुड़े नेता और जनप्रतिनिधि भी त्रस्त हैं.

शैलेष नितिन त्रिवेदी ने कहा कि रायगढ़ में हुई भाजपा कार्यसमिति की बैठक में मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने एक साल के लिए कमीशन बंद करने की अपील की थी. उन्होंने कहा कि अब जिस प्रकार की कमीशनखोरी का आरोप भाजपा के सत्ता और संगठन से ही जुड़े लोग जैसे कटघोरा विधायक लखन देवांगन एवं भाजपा किसान मोर्चा अध्यक्ष रामप्रकाश केसरवानी लगा रहे हैं, इससे साफ हो जाता है कि मुख्यमंत्री की बातों पर और उनके निर्देशों पर उनके सरकार और संगठन से जुड़े लोग अमल नहीं करते हैं.

बता दें कि कटघोरा विधायक लखन देवांगन ने अपनी सरकार के पीडब्ल्यूडी विभाग पर बिना कमीशन लिए कार्य नहीं करने का आरोप लगाया है. भाजपा विधायक लखनलाल देवांगन ने पीडब्ल्यूडी विभाग पर भ्रष्टाचार, कमीशनखोरी का आरोप लगाया है. इस पर शैलेष नितिन त्रिवेदी ने कुछ सवाल पूछे हैं.

शैलेष नितिन त्रिवेदी के मुख्यमंत्री रमन सिंह से सवाल

  1. कहा कि क्या मुख्यमंत्री रमन सिंह विधायक के आरोपों की जांच करायेंगे?
  2. क्या पीडब्ल्यूडी मंत्री राजेश मूणत को पद से हटायेंगे?
  3. कमीशनखोरी के कारण विकास की चिड़िया के उड़ जाने के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल के द्वारा लगाये गये आरापों को सिरे से नकारने वाले रमन सिंह अब जनता को क्या जवाब देंगे?

संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेष नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि किसान को कर्ज लेने के लिए कर्ज लेकर कमीशन देना पड़ता है, तब कहीं जाकर उनका केसीसी के अंतर्गत प्रकरण स्वीकृत होता है. किसान मोर्चा अध्यक्ष के कमीशनखोरी के आरोप पर भाजपा नेताओं ने किसानों का ध्यान हटाने उल्टा कांग्रेस पर कमीशनखोरी का आरोप लगाया, जो निराधार है.

शैलेष नितिन ने कहा कि जिस सोसायटी को लेकर भाजपा किसान मोर्चा अध्यक्ष केशरवानी ने आरोप लगाया है, उस समिति का अध्यक्ष रोहन यादव, सोसायटी का शाखा प्रबंधक उमाशंकर चंद्रा वरिष्ठ भाजपा नेता के पुत्र है, वित्तीय प्रबंधक अजय साहू भाजपा के परिवार से हैं. सोसायटी अध्यक्ष चुनाव के बाद रोहन यादव के भाजपा में होने की विज्ञप्ति स्वयं भाजपा ने जारी की थी.

पीडब्ल्यूडी विभाग की भ्रष्टाचार, कमीशनखोरी जगजाहिर करोड़ों रूपयें से बनने वाला पूल, सड़क, स्कूल, स्टेडियम, गुणवत्ताविहीन निर्माण सामाग्री उपयोग होने के कारण बनने के कुछ दिन बाद ही खराब हो जाना शुरू हो जाता है. एक जिले में बनी सड़क की तस्वीर दूसरे जिले की योजना में लगाकर बंदरबाट किया जाता है. विदेश में बने पूल की तस्वीर को लोक निर्माण मंत्री अपने फेसबुक वाल में शेयर कर आम जनता का ध्यान बांटते हैं. लोकनिर्माण विभाग के अधिकारी ठेकेदार से सांठगांठ का टेंडर हो चुके कार्यों की राशि को पूरक राशि देकर बढ़ाते हैं. उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में लोकनिर्माण विभाग की कमीशनखोरी की करतूत उजागर है.