रायपुर। छत्तीसगढ़ के 13वें मुख्य सचिव के तौर पर आईएएस अधिकारी विकासशील गुप्ता ने आज मुख्य सचिव अमिताभ जैन के सेवानिवृत्त होने के साथ औपचारिक तौर पर पदभार ग्रहण किया. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अपने मंत्रिमंडल सहयोगियों के साथ अमिताभ जैन को विदाई देने के साथ नए मुख्य सचिव विकासशील का स्वागत करते हुए नए पदभार के लिए शुभकामनाएं दी.

यह भी पढ़ें : CG Crime : लोन दिलाने का झांसा देकर 73 लाख की ठगी, शातिर ठग ने व्यापारी को बनाया शिकार

चार सीनियर अधिकारियों- रेणु पिल्ले, सुब्रत साहू, अमित अग्रवाल और मनोज कुमार पिंगुआ को पछाड़कर विकासशील मुख्य सचिव बने हैं. जून 1969 में जन्म लेने वाले विकासशील जून 2029 को 60 साल के होंगे. इस तरह से उनका कार्यकाल करीब 3 साल 9 महीने का रहेगा. संभवत: उनके शेष कार्यकाल को ध्यान में रखते हुए ही सरकार ने उन्हें मुख्य सचिव बनाने का फैसला लिया है.

1994 बैच के आईएएस अधिकारी विकासशील लंबे समय से केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर तैनात थे. वे हाल ही में एशियाई विकास बैंक (एडीबी) मनीला में कार्यकारी निदेशक के तौर पर काम कर रहे थे. इस तरह से उनके पास न केवल छत्तीसगढ़ का, बल्कि केंद्र के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कार्य का लंबा अनुभव है.

माना जा रहा है कि विकास शील की नियुक्ति से ग्रामीण विकास, बुनियादी ढांचे और वित्तीय प्रबंधन जैसे क्षेत्रों में सकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है, क्योंकि एडीबी जैसे वैश्विक संस्थान में उनका अनुभव राज्य की परियोजनाओं को मजबूत करने में सहायक सिद्ध होगा. इससे शासन की योजनाओं के साथ-साथ नीतियों को लेकर स्थायित्व रहेगा.

मध्यप्रदेश के विभाजन के साथ आए छत्तीसगढ़

विकासशील ने 1994 में भारतीय प्रशासनिक सेवा में शामिल हुए थे. मध्यप्रदेश के विभाजन के बाद वे छत्तीसगढ़ कैडर में आ गए थे. यहां उन्होंने कई अहम जिम्मेदारियाँ संभाली. वे रायपुर और बिलासपुर जैसे बड़े जिलों में कलेक्टर रहने के साथ छत्तीसगढ़ शासन में उद्योग, वित्त, स्वास्थ्य और सामान्य प्रशासन जैसे महत्वपूर्ण विभागों का दायित्व भी संभाला है.

केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर रहने के दौरान उन्हें स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय और जल शक्ति मंत्रालय में वरिष्ठ पदों पर कार्य का अनुभव मिला. जल जीवन मिशन में मिशन डायरेक्टर के रूप में उनकी भूमिका विशेष रूप से उल्लेखनीय रही.

विकासशील का करियर ग्राफ

•   1994: भारतीय प्रशासनिक सेवा में चयन, मध्यप्रदेश कैडर के बाद छत्तीसगढ़ कैडर 
•   2000 के दशक: बिलासपुर और रायपुर में कलेक्टर रहे
•   राज्य सरकार: उद्योग, वित्त और सामान्य प्रशासन विभागों का दायित्व
•   केंद्र सरकार: स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में वरिष्ठ पद
•   जल शक्ति मंत्रालय (Jal Jeevan Mission) में मिशन डायरेक्टर
•   जनवरी 2024: एशियन डेवलपमेंट बैंक (ADB), मनीला में कार्यकारी निदेशक नियुक्त
•   मार्च 2025: भारत सरकार में सचिव-ग्रेड के लिए एंपैनल
•   सितंबर 2025: डीओपीटी ने एडीबी को रिलीव करने के लिए पत्र लिखा
•   वर्तमान स्थिति: छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव