डायरेक्टर विक्रम भट्ट (Vikram Bhatt) की हॉरर फिल्म हॉन्टेड 3डी (Haunted – 3D) की कामयाबी के 14 साल बाद उन्होंने फिल्म का सीक्वल अनाउंस कर दिया है. डायरेक्टर ‘हॉन्टेड 3डी: घोस्ट्स ऑफ द पास्ट’ (Haunted 3D: Ghosts of The Past) के साथ फिर से खौफ का साया लेकर लौट रहे हैं. मेकर्स ने हाल ही में फिल्म का टाइटल के साथ-साथ इसकी स्टार कास्ट और रिलीज डेट से भी पर्दा उठा दिया है.

कब रिलीज होगी हॉन्टेड 3डी
बता दें कि मेकर्स ने एक मोशन पोस्टर के साथ फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस की है. हालांकि, अभी स्टार कास्ट का फर्स्ट लुक शेयर नहीं किया है. ‘हॉन्टेड 3डी: घोस्ट्स ऑफ द पास्ट’ (Haunted 3D: Ghosts of The Past) इसी साल 26 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती के बेटे महाअक्षय चक्रवर्ती यानी मिमोह चक्रवर्ती और एक्ट्रेस चेतना पांडे (Chetna Pande) लीड रोल में दिखाई देने वाले हैं.
Read More – दिग्गज एक्टर Manoj Kumar का निधन, 87 साल की उम्र में ली अंतिम सांस …
सीक्वल में चेतना पांडे ने टिया बाजपेयी को किया रिप्लेस
महेश भट्ट और आनंद पंडित मिलकर इस फिल्म को बना रहे हैं. साथ ही राकेश जुनेजा और श्वेतांबरी भट्ट फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं. साल 2011 में रिलीज हुई फिल्म हॉन्टेड 3डी (Haunted – 3D) में मिमोह चक्रवर्ती और टिया बाजपेयी (Tia Bajpai) दिखाई दिए थे. हालांकि सीक्वल में पिया को चेतना पांडे (Chetna Pande) ने रिप्लेस कर दिया है.
Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …
विक्रम भट्ट की हॉरर फिल्में
बता दें कि विक्रम भट्ट (Vikram Bhatt) ने इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक हॉरर फिल्में दी हैं. उन्होंने राज, 1920, शापित, हॉन्टेड-3डी, राज 3डी, राज रीबूट, 1921, घोस्ट और जुदा होके भी जैसी हॉरर फिल्में बनाई हैं. इन सभी फिल्मों ने दर्शकों का दिल जीता है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक