बॉलीवुड को हॉरर फिल्में देकर फेमस हुए डायरेक्टर और प्रोड्यूसर विक्रम भट्ट (Vikram Bhatt) पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. खबर है कि उनकी मां वर्षा भट्ट का निधन हो गया है. दरअसल वो लंबे समय से बीमार चल रही थीं, शनिवार को मल्टीपल ऑर्गन फैल्योर के कारण 85 साल की उम्र में उनका निधन हुआ है.

शनिवार दोपहर को होगा अंतिम संस्कार
बता दें कि उनके निधन के बाद दोपहर 2 बजे वर्सोवा श्मशान घाट में परिवारजन उनका अंतिम संस्कार कर दिया है. डायरेक्टर और प्रोड्यूसर विक्रम भट्ट (Vikram Bhatt) की मां वर्षा भट्ट के निधन की पुष्टि डायरेक्टर की टीम ने किया है. विक्रम भट्ट (Vikram Bhatt) की मां हमेशा से ही भट्ट परिवार की सबसे मजबूत कड़ी बनी रहीं.
Read More – कभी IPL टीम खरीदना चाहते थे Salman Khan, एक्टर ने कहा- उस फैसले पर पछतावा …
हॉरर फिल्में बनाकर मशहूर हुए विक्रम
डायरेक्टर और प्रोड्यूसर विक्रम भट्ट (Vikram Bhatt) ने अपने करियर में ‘मदहोश’, ‘गुनहगार’, ‘बंबई का बाबू’ और आमिर खान स्टारर फिल्म ‘गुलाम’ जैसी फिल्में बनाई है. वहीं, साल 2002 में बतौर निर्देशक विक्रम भट्ट ने हॉरर जॉनर की पहली फिल्म ‘राज’ बनाई. ये फिल्म लोगों को काफी पसंद आई थी. जिसके बाद उन्होंने ‘फियर’, ‘1920’, ‘शापित’, ‘हॉन्टेड थ्रीडी’, ‘राज थ्रीडी’, ‘क्रिएचर थ्रीडी’, ‘राज रीबूट’, ‘1921’, ‘गोस्ट’, ‘जुदा होगी भी’ जैसी हॉरर फिल्में बनाई.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक