रायपुर. भीमा मंडावी की हत्या को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी ने एक बार फिर कानून व्यवस्था की विफलता करार दिया है. उन्हें इसे खुफिया विभाग की नाकामयाबी भी करार दिया है. उसेंडी ने  कहा है कि इस घटना के बाद मौजूदा सरकार को पद पर नहीं रहना चाहिए.

उसेंडी ने कहा कि रमन सिंह के कार्यकाल में नक्सली बैकफुट पर थे. लेकिन अब सर उठाकर कई जगह वारदात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस घटना से पहले राजनांदगांव, धमतरी और कांकेर में वारदातें हो चुकी हैं.

वहीं राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम ने कहा है नक्सलियों के निशाने पर सबसे ज़्यादा आदिवासी रहहते हैं. आदिवासी रिमोट इलाके में रहते हैं जो नक्सलियों के लिए पनाहगार है.