रायपुर। प्रदेश टेनिस संघ के अध्यक्ष विक्रम सिंह सिसोदिया ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. संघ के महासचिव को भेजे गये इस्तीफे में निजी कारणों को वजह बताया है. दरअसल कांग्रेस की सरकार आने के बाद से यह कयास लगाए जा रहे थे कि वे अपना इस्तीफा जल्द ही सौंप देंगे. हालांकि सरकार बने एक साल पूरा होने के बाद उन्होंने अपना पद छोड़ा. आपको बता दें कि विक्रम सिंह सिसोदिया पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के ओएसडी रहे हैं.

आज संघ के महासचिव ने एक विशेष आमसभा की बैठक बुलाई थी इसमें सिसोदिया का सम्मान कर उन्हें भावभीनी विदाई दी गई. इस अवसर पर महासचिव गुरुचरण सिह होरा ने उपस्थित संघ के पदाधिकारी और खिलाड़ी मौदूद थे. सिसोदिया के सम्मान संघ के महासचिव ने कहा कि छत्तीसगढ़ टेनिस के लिए किये गये कार्य प्रशंसनीय है. आल इण्डिया टेनिस संघ में छग का प्रतिनिधित्व कर प्रदेश को आगे ले जाने का काम किया है. वे अच्छे नेतृत्वकर्ता के तौर पर काम करते रहे हैं.