रायपुर- भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद विक्रम उसेंडी ने एक वक्तव्य में इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी. संजीवा रेड्डी के उस बयान को हताशा का प्रतीक बताया है,जिसमें उन्होंने ‘मोदी को छोड़कर अन्य किसी को भी’ वोट करने की अपील की है. विक्रम उसेंडी ने कहा कि कांग्रेस के अनुषांगिक संगठन इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने यह कहकर प्रमाणित कर दिया है कि कांग्रेस राजनीतिक हताशा के अपने ऐतिहासिक दौर से गुजर रही है और अब उसका लक्ष्य केवल केन्द्र से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को हटाना व हराना ही रह गया है.
विक्रम उसेंडी ने कहा कि इंटक अध्यक्ष के इस बयान से साफ हो रहा है कि आर्थिक अपराधों में जमानत पर राहुल-सोनिया परिवार अब केन्द्र में मजबूत नहीं, वरन मजबूर सरकार चाहता है ताकि उन पर कानूनी मार न पड़े और मजबूर सरकार से अपने गांधी परिवारों को बचाने के लिए तोलमोल कर सके. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की सोच शर्मनाक स्तर पर आ चुकी है और यह स्पष्ट है कि चौकीदार ने देश के असली चोरों को पकड़ लिया है. उसेंडी ने कहा कि अपने इसी अभियान के तहत कांग्रेस मतों के विभाजन की राजनीतिक साजिश रचने पर आमादा हो गई है और इंटक जैसे संगठनों को वह इसके लिए इस्तेमाल कर रही है, ताकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सत्ता से हटाकर वे अपने काले कारनामों पर पर्दा डाल सकें.