अलीगढ़ जंक्शन रेलवे स्टेशन में रविवार सुबह अफरा-तफरी जैसा माहौल हो गया. यहां भागलपुर से दिल्ली आनंद विहार जाने वाले विक्रमशिला एक्सप्रेस में बम होने की सूचना मिली. जिसके बाद आरपीएफ, जीआरपी और रेलवे प्रशासन ने ट्रेन को प्लेटफॉर्म नंबर 5 पर रोककर चेकिंग की. 42 मिनट तक ट्रेन की जांच की गई. इस बीच यात्री भी परेशान होते दिखे.

पुलिस के मुताबिक रविवार सुबह करीब 5 बजे अज्ञात व्यक्ति ने ट्रेन में बम होने की सूचना दी थी. जिसके बाद रेलवे सुरक्षा बल और जीआरपी की टीमें मौके पर पहुंचीं. ट्रेन को 5:58 बजे प्लेटफॉर्म नंबर 5 पर रोककर उसकी चेकिंग की गई. डॉग स्क्वॉड और बम निरोधक दस्ते की मदद से ट्रेन के सभी डिब्बों, यात्रियों के सामान और प्लेटफॉर्म की चेकिंग की गई.

इसे भी पढ़ें : बनारस आ रहे पीएम मोदी, काशी से खजुराहो के लिए चलने वाली वंदे भारत को दिखाएंगे हरी झंडी

जांच पूरी होने के बाद ट्रेन सुबह करीब 6:40 बजे गंतव्य के लिए रवाना हुई. आरपीएफ और जीआरपी के अधिकारियों ने यात्रियों को शांत रखा और सुरक्षा जांच पूरी की गई. जांच के दौरान जब कोई संदिग्ध वस्तु, व्यक्ति या विस्फोटक सामग्री नहीं मिली, तब ट्रेन को रवाना किया गया. अधिकारियों के मुताबिक बम की सूचना फर्जी निकली.