Vikran Engineering IPO: Vikran Engineering का बहुप्रतीक्षित IPO 26 अगस्त को खुला और 29 अगस्त को बंद हो गया. कंपनी ने इस इश्यू के जरिए कुल 772 करोड़ रुपये जुटाए. इसमें से 721 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू शामिल था, जिसके तहत 7.43 करोड़ नए इक्विटी शेयर जारी किए गए. वहीं, 51 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (OFS) भी रखा गया था, जिसमें 0.53 करोड़ शेयर बिके.

Also Read This: सेंसेक्स ने तोड़ा गिरावट का सिलसिला! सेंसेक्स 300 अंक चढ़कर 80,200 के पार, निफ्टी भी 100 अंक उछला

Vikran Engineering IPO

Vikran Engineering IPO

सब्सक्रिप्शन का हाल (Vikran Engineering IPO)

बाजार में इस इश्यू को निवेशकों ने हाथों-हाथ लिया.

  • कुल सब्सक्रिप्शन: 24.87 गुना
  • रिटेल निवेशक: 11.56 गुना
  • NII कैटेगरी: 61.77 गुना
  • QIB कैटेगरी: 20.51 गुना

स्पष्ट है कि निवेशकों का भरोसा कंपनी पर जमकर बरसा.

GMP और अनुमानित लिस्टिंग प्राइस (Vikran Engineering IPO)

मार्केट सूत्रों की मानें तो ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) इस समय ₹6 पर चल रहा है, जो कैप प्राइस से 6.1% ज्यादा है.

कंपनी ने IPO का प्राइस बैंड ₹92 से ₹97 प्रति शेयर तय किया था. GMP को ध्यान में रखते हुए अनुमान है कि लिस्टिंग प्राइस लगभग ₹103 हो सकती है. यानी निवेशकों को शुरुआती मुनाफा मिलने के आसार हैं.

Also Read This: 200MP कैमरे और दुनिया का पहला Dimensity 9500 प्रोसेसर वाला स्मार्टफोन, जल्द होगा लांच

लिस्टिंग और अलॉटमेंट डेट

  • 1 सितंबर: शेयर अलॉटमेंट फाइनल
  • 2 सितंबर: जिनको शेयर मिले हैं, उनके डिमैट अकाउंट में क्रेडिट
  • 3 सितंबर: BSE और NSE पर शेयर की लिस्टिंग

कैसे चेक करें शेयर अलॉटमेंट? (Vikran Engineering IPO)

Vikran Engineering IPO की अलॉटमेंट स्थिति चेक करने के लिए कंपनी ने बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड को रजिस्ट्रार नियुक्त किया है.

प्रोसेस इस तरह है:

  1. Bigshare Services Website पर जाएं.
  2. तीन सर्वर लिंक में से किसी एक को चुनें.
  3. ड्रॉपडाउन में कंपनी का नाम चुनें.
  4. पैन, एप्लिकेशन नंबर या अन्य डिटेल भरें.
  5. कैप्चा डालकर सबमिट करें और अलॉटमेंट स्टेटस जानें.

Also Read This: New Rules 1 September 2025: चांदी से लेकर LPG तक, आज से कई बड़े बदलाव, आम आदमी की जेबों पर सीधा असर, जानिए कहां होगा फायदा कहां होगा नुकसान

Vikran Engineering: कंपनी की ताकत (Vikran Engineering IPO)

  • देश की टॉप EPC (Engineering, Procurement and Construction) कंपनियों में शामिल.
  • CRISIL की रिपोर्ट के मुताबिक, FY23 से FY25 के बीच कंपनी की रेवेन्यू ग्रोथ इंडस्ट्री एवरेज से ज्यादा रही.
  • प्रोजेक्ट पोर्टफोलियो: ऊर्जा, जल, रेलवे और सोलर इंफ्रास्ट्रक्चर.

अब तक का सफर

  • 30 जून तक 14 राज्यों में 45 प्रोजेक्ट पूरे, कॉन्ट्रैक्ट वैल्यू ₹1920 करोड़.
  • इस वक्त 16 राज्यों में 44 प्रोजेक्ट्स पर काम, कुल वैल्यू ₹5120 करोड़.

जुटाई गई राशि का उपयोग (Vikran Engineering IPO)

IPO से जुटाए गए पैसों में से:

  • ₹541 करोड़ वर्किंग कैपिटल के लिए
  • बाकी राशि कॉर्पोरेट उद्देश्यों में इस्तेमाल होगी.

Also Read This: मुकेश अंबानी का बड़ा ऐलान: छोटे-बड़े बिजनेस के लिए नई AI सर्विस जल्द होगी लांच, Meta और Google के साथ करेगा काम