हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्यप्रदेश कांग्रेस के युवा नेता विक्रांत भूरिया एक नए विवाद में फंस गए हैं। उन्होंने एक फोटो, जिसमें उनकी बहन उन्हें राखी बांधते हुए नजर आ रही हैं, को सार्वजनिक रूप से साझा करने से बचने की कोशिश की। इस घटना के बाद उनकी महिला विरोधी मानसिकता पर सवाल उठाए जा रहे हैं। विक्रांत भूरिया, जो आदिवासी समुदाय के नाम पर राजनीति में अपनी जगह बना चुके हैं, पर पहले भी कई बार महिलाओं के प्रति असंवेदनशील व्यवहार के आरोप लग चुके हैं। इस बार की घटना ने उनके आलोचकों को और अधिक मुखर कर दिया है।

कांग्रेस पार्टी की प्रगति में भी रुकावट

कांग्रेस के अंदर भी इस मामले को लेकर हलचल है, जहां पार्टी के कुछ नेताओं का मानना है कि विक्रांत की इस सोच ने पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचाया है। राजनीतिक विशेषज्ञों का कहना है कि विक्रांत भूरिया की यह मानसिकता न केवल उनकी व्यक्तिगत छवि को प्रभावित कर रही है, बल्कि कांग्रेस पार्टी की प्रगति में भी रुकावट पैदा कर रही है।

बहन-बेटियों का सम्मान कांग्रेस कभी नहीं कर सकती

बीजेपी ने इसे कांग्रेस विरोधी चेहरा बताया है। नरेंद्र सलूजा ने X पर लिखा- ये है कांग्रेस का महिला विरोधी चेहरा… कांग्रेस विधायक विक्रांत भूरिया एक बहन से राखी तो बँधवा रहे है लेकिन उसका चेहरा छिपाकर ख़ुद पोस्ट कर रहे है… बहन-बेटियों को दोयम दर्जे का समझने वालो की मानसिकता इस पोस्ट से उजागर हो रहीं हैं। बहन-बेटियों का सम्मान कांग्रेस कभी नहीं कर सकती है… यह है कांग्रेस की मोहब्बत की दुकान…? कहाँ है लड़की हूँ , लड़ सकती हूँ कहने वाली प्रियंका गांधी…

https://www.facebook.com/story.php?story_fbid=1058571418962964&id=100044303472511&mibextid=WC7FNe&rdid=uULuX4WFap8puBvw

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m