साल 2023 में आई फिल्म ’12वीं फेल’ (12th Fail) के अभिनेता विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) विवादों में फंस गए हैं. दर्शकों की सराहना के बाद अब एक्टर को फैंस के गुस्से का भी सामना करना पड़ रहा है. दरअसल, विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) का एक चैट वायरल हो रहा है. इस चैट में उन्होंने श्री राम-सीता को लेकर एक विवादित ट्वीट किया था.
बता दें कि विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) का साल 2018 का श्री राम-सीता को लेकर किया गया एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है. इसके बाद में उन्होंने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए माफी भी मांगी थी, लेकिन माफी मांगने से कुछ घंटे पहले मुंबई के एक वकील के साथ अभिनेता की बातचीत के स्क्रीनशॉट (Screenshot) अब इंटरनेट पर सामने आ गया है. Read More – ‘मरने के बाद’ जिंदा हुई Poonam Pandey, Video आया सामने …
ये पूरा विवाद तब शुरू हुआ है, जब विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) का पुराना ट्वीट दर्शकों के सामने आया. ट्वीट में एक्टर ने देवी सीता का एक कार्टून चित्र साझा किया है, जिसमें उन्होंने भगवान राम से कहा था कि उन्हें खुशी है कि उनका अपहरण रावण ने किया था, न कि उनके “भक्तों” ने.
इस पोस्ट के साथ अभिनेता ने कैप्शन में लिखा था कि “आधे पके आलू और आधे पके राष्ट्रवादी केवल पेट में दर्द पैदा करेंगे.” अभिनेता के इस पुराने पोस्ट के वायरल होते ही लोगों का गुस्सा फूट गया है और धर्म का मजाक उड़ाने के लिए लोगों ने विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) को जमकर ट्रोल करना भी शुरू कर दिया है. साथ ही इस ट्वीट के बाद मुंबई के एक वकील से विक्रांत की चैट भी तेजी से वायरल होने लगी है. Read More – Ekta Kapoor ने Ankita Lokhande को दिया बड़ा ऑफर! Bigg Boss के बाद इस सीरियल में आ सकती हैं नजर …
महाराष्ट्र भाजपा के सोशल मीडिया कानूनी सलाहकार विभाग के प्रमुख वकील आशुतोष दुबे ने विक्रांत को एक संदेश भेजा था कि उनकी वायरल ट्वीट लोगों को काफी निराश कर रही है. इसके जवाब में अभिनेता ने कहा, “ट्वीट के मतलब को गलत समझा गया और इसे धर्म के साथ जोड़ा जा रहा है, जो कि बहुत ही गलत है.” अभिनेता ने जवाब दिया, “आप इसे विषय से बाहर कर रहे हैं. इसका हिंदू धर्म से कोई लेना-देना नहीं है. लेकिन, मैं मानता हूं कि इसे आसानी से गलत समझा जा सकता है और ऐसा लगता है कि ऐसा ही हुआ है.”
साल 2023 में आई फिल्म ’12वीं फेल’ (12th Fail) के अभिनेता विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) के करियर को एक नया आयाम दिया है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबर्दस्त कमाई की है साथ ही हर वर्ग के फैंस से इसे प्यार और सराहना मिला है. फिल्म में अपने किरदार के लिए विक्रांत ने फिल्मफेयर अवार्ड भी जीता है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक