टीवी से अपने करियर की शुरूआत करने वाले एक्टर विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) आज अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं. आज उन्हें उनकी बेहतरीन फिल्मों और वेब सीरीज में जबरदस्त एक्टिंग के लिए जाना जाता है. विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) ने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्में दी हैं. लेकिन उनकी कुछ फिल्में और वेब सीरीज को बहुत कम लोग जानते हैं. उनकी कुछ फिल्में और वेब सीरीज ऐसी हैं, जो उनकी बहुमुखी प्रतिभा को दर्शाते हैं.

हसीन दिलरुबा
साल 2021 में आई फिल्म हसीन दिलरुबा में विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) ने एक ऐसे पति का किरदार निभाया था, जिसकी पत्नी का अफेयर उनके की कजिन भाई से हो जाता है. फिल्म दिखाया गया है कि पति अपना हाथ काट के अपनी बली चढ़ा देता है. जिसके बाद उसकी पत्नी से पूछताछ होती है. पूरी फिल्म क्राइम की मास्टरमाइंड पर बनी है.
Read More – Splitsvilla 13 के विनर Jay Dudhane ने पहाड़ों में Harshala Patil से की सगाई, सोशल मीडिया पर शेयर किया फोटो …
ए डेथ इन द गंज
साल 2016 में आई फिल्म ए डेथ इन द गंज (A Death in the Gunj) एक शर्मीले छात्र शुतु की कहानी है, जो अपनी स्कूल की समस्याओं से दूर रहने के लिए अपने परिवार के साथ एक यात्रा पर जाता है. लेकिन जैसे-जैसे छुट्टियां बीतती हैं, उसका बोझ एक चौंकाने वाले अंत की ओर ले जाता है.
लव हॉस्टल
साल 2022 में आई रोमांटिक थ्रिलर फिल्म लव हॉस्टल (Love Hostel) एक कपल की कहानी है, जो एक क्रूर हत्यारे से बचने की कोशिश कर रहा है. उनका शिकार करने की कोशिश कर रहा है
गैसलाइट
फिल्म गैसलाइट (Gaslight) की कहानी गुजरात की एक रियासत के पूर्व राजा की बेटी मीशा (Sara Ali Khan) की कहानी है. एक एक्सिडेंट के कारण विकलांग हुई मीशा व्हील चेयर पर है. किसी अनबन के कारण लंबे अरसे से अपने पिता से दूर रही. लेकिन जब वो अपने घर वापस लौटी तब उसके पिता उसे कही नहीं मिलते. जिसे ढूंढने वो कितनी जद्दोजहद करती है. इसी पर पूरी फिल्म बनी है.
Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …
ब्रोकन बट ब्यूटीफुल
वेब सीरीज ब्रोकन बट ब्यूटीफुल (Broken But Beautiful) वीर और समीरा दो बहुत अलग-अलग लोग की कहानी हैं, जो अपने ब्रेकअप के बाद से काफी दुखी हैं. दोनों ने सोचा था कि वे हमेशा के लिए अकेले रहेंगे. लेकिन जब वे संयोग से मिलते हैं, तो वे धीरे-धीरे प्यार में पड़ जाते हैं.
ब्लैकआउट (Blackout)
पुणे की सड़कें, जहां एक रात का अंधेरा पूरे शहर को रहस्य में डुबो देता है, वहीं क्राइम रिपोर्टर लेनी यानी विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) लालच और दुर्भाग्य के जाल में उलझ जाता है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक