टीवी से अपने करियर की शुरुआत करने वाले एक्टर विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) आज बॉलीवुड का भी बड़ा नाम बन गए हैं. साल 2023 में आई फिल्म ’12वीं फेल’ (12th Fail) से उन्होंने एक अलग मुकान हासिल किया है. वहीं, अब उन्होंने इसी फिल्म के लिए अपना पहला नेशनल अवॉर्ड जीत लिया है. साथ ही इस फिल्म ने बेस्ट फीचर फिल्म का अवॉर्ड अपने नाम किया है. ’12वीं फेल’ (12th Fail) में अपनी एक्टिंग के टैलेंट से विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) ने अपना लोहा मनवाया था.

विक्रांत ने विधु विनोद चोपड़ा को दिया धन्यवाद

बता दें कि पहला नेशनल अवॉर्ड मिलने से विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) काफी खुश हैं. अपनी इस जीत पर उन्होंने कहा- ‘मैं सूचना और प्रसारण मंत्रालय, एनएफडीसी और 71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स की ज्यूरी का शुक्रिया अदा करता हूं कि उन्होंने मेरे काम को इस सम्मान के लायक समझा. मैं विधु विनोद चोपड़ा जी का भी धन्यवाद करता हूं जिन्होंने मुझे ये मौका दिया.’

Read More – जल्द पापा बनने वाले हैं Rajkummar Rao, पोस्ट शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …

एक्टर विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) ने आगे कहा, ‘आज, मेरा 20 साल पुराना सपना सच हो गया है. मैं दर्शकों का दिल से शुक्रिया करता हूं जिन्होंने मेरी एक्टिंग को पसंद किया और इस फिल्म को इतने प्यार से आगे बढ़ाया. मेरे लिए खुशी की बात है कि मैं अपना पहला नेशनल अवॉर्ड शाहरुख खान जैसे बड़े कलाकार के साथ शेयर कर रहा हूं. अंत में, मैं ये अवॉर्ड समाज के उन सभी लोगों को समर्पित करता हूं जिन्हें अक्सर नजरअंदाज कर दिया जाता है और जो हर दिन मुश्किल हालात से लड़ते हैं.’

बता दें कि विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) ने फिल्म ’12वीं फेल’ (12th Fail) के सेट से विधु विनोद चोपड़ा (Vidhu Vinod Chopra) के साथ अपनी कुछ फोटो शेयर किया है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘हमने कर दिखाया सर.’

Read More – Sitaare Zameen Par का ट्रेलर हुआ रिलीज, Aamir Khan के साथ 10 नए चेहरे फिल्म में आएंगे नजर …

कैसी थी फिल्म

फिल्म ’12वीं फेल’ (12th Fail) की बात करें तो ये फिल्म असल जिंदगी पर आधारित थी, जिसमें आईपीएस अफसर मनोज कुमार शर्मा की कहानी दिखाई गई थी. भारतीय बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म की कमाई लगभग 56.50 करोड़ रूपए थी. तो वहीं, दुनियाभर में इसने 70 करोड़ रूपए का कलेक्शन किया था. विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) के साथ इस फिल्म में मेधा शर्मा, अनंत वी जोशी, अंशुमन पुष्कर और प्रियांशु चटर्जी जैसे स्टार्स नजर आए थे.