एक्टर विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) की ’12वीं फेल’ बॉक्स ऑफिस पर काफी हिट फिल्म रही है. इसके बाद अब एक्टर की अगली फिल्म की घोषणा कर दिया गया है, फिल्म का नाम ‘द साबरमती रिपोर्ट’ है. फिल्म निर्माता एकता कपूर के बैनर तले ये फिल्म बन रही है.

विक्रांत ने शेयर किया टीजर

बता दें कि फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ का टीजर विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. प्रोड्यूसर एकता कपूर की फिल्म द साबरमती रिपोर्ट में विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) न्यूज एंकर समर कुमार की भूमिका में नजर आएंगे, जिसकी एक झलक वीडियो में दिखाई गई है. विक्रांत ने टीजर शेयर करते हुए लिखा, ’22 साल पहले गोधरा रेलवे स्टेशन पर जलती हुई ट्रेन में 59 लोगों की जान चली गई थी. हम उन सभी को श्रद्धांजलि दे रहे हैं.’ साथ ही ‘द साबरमती रिपोर्ट’ का टीज़र भी शेयर कर रहा हूं, जो 3 मई, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.’ Read More – Ekta Kapoor ने Ankita Lokhande को दिया बड़ा ऑफर! Bigg Boss के बाद इस सीरियल में आ सकती हैं नजर …

3 मई 2024 को रिलीज होगी ‘द साबरमती रिपोर्ट’

टीजर में विक्रांत मैसी (Vikrant Massey), गोधरा केस की खबर देते हुए इस घटना को हादसा या दुर्घटना मानने को तैयार नहीं हैं और इसी वजह से वह काफी परेशान नजर आ रहे हैं. यह फिल्म रंजन चंदेल ने निर्देशित की है।. फिल्म, शोभा कपूर और एकता कपूर की निर्मित है, जिसमें विक्रांत मैसी के साथ एक्ट्रेस राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. यह फिल्म 3 मई 2024 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी. दर्शकों को यह टीजर काफी पसंद आया है और वे इसके लिए काफी उत्साहित हैं. Read More – ‘मरने के बाद’ जिंदा हुई Poonam Pandey, Video आया सामने …

वर्कफ्रंट की बात करें तो, आखिरी फिल्म 12वीं फेल में विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) ने आईपीएस मनोज कुमार शर्मा का किरदार बखूबी निभाया था. इस फिल्म के लिए विक्रांत को फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था. इस फिल्म के बाद से उनकी पॉपुलैरिटी बढ़ गई है.