फिल्म 12वीं फेल (12th fail) और ‘द साबरमती रिपोर्ट’ (The Sabarmati Report) जैसी फिल्मों से धमाल मचाने वाले एक्टर विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) की नई फिल्म का ऐलान हो गया है. अपनी अगली फिल्म में वो आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर का किरदार निभाते नजर आने वाले हैं. इस फिल्म को मार्फ्लिक्स पिक्चर्स के बैनर तले बनाया जाएगा.

बता दें कि विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) इसी साल जुलाई में इस फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे. इस अंतरराष्ट्रीय फिल्म का नाम ‘व्हाइट’ रखा गया है. इस फिल्म को मोंटू बस्सी द्वारा निर्देशित किया जा रहा है. इसका सह-निर्माण पीसक्राफ्ट पिक्चर्स के साथ-साथ सिद्धार्थ आनंद और महावीर जैन कर रहे हैं. खबर है कि कोलंबिया में इस फिल्म की शूटिंग की तैयारियां चल रही है.

Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …

कैसी है फिल्म की कहानी

विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) की फिल्म ‘व्हाइट’ की कहानी एक आधुनिक शांति निर्माण का एक अनसुना अध्याय होगा. ये प्रेरणादायक कहानी बताएगी कि कैसे कोलंबिया में भयानक तरीके से 52 साल लंबे गृहयुद्ध का समाधान हुआ. ये एक ऐसा अध्याय जो आज भी दुनियाभर में बहुत कम जाना जाता है.

Read More – दिग्गज एक्टर Manoj Kumar का निधन, 87 साल की उम्र में ली अंतिम सांस …

विक्रांत मैसी का वर्कफ्रंट

वर्कफ्रंट की बात करें तो विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) ने अपने करियर की शुरुआत टीवी से किया था. उन्होंने ’12वीं फेल’, ‘द साबरमती रिपोर्ट’ और 14 फेरे जैसी शानदार फिल्में में काम किया हैं.