अरविन्द मिश्रा, बलौदाबाजार। बलौदाबाजार विकासखंड के ग्राम अर्जुनी में केंद्र सरकार की चलाई जा रही विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से आम जनता को योजनाओं के बारे में बताने और उसके लाभ पहुंचाने शिविर का आयोजन किया गया. इसमें विभिन्न विभागों ने स्टाल लगाकर ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी दी गई. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नवनिर्वाचित विधायक टंकराम वर्मा पहुंचे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का सपना है कि भारत एक सम्पूर्ण विकसित राज्य बने. युवा शक्ति आगे आये, किसान मजदुर आर्थिक रूप से समृद्ध हों और अमीर-गरीब की खाई दुर हो. इस अवसर पर उन्होंने हितग्राहियों को आवश्यक सामग्रियों का वितरण किया. साथ ही कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों के साथ शिक्षकों आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया.

विकसित भारत संकल्प यात्रा मे आकर्षण का केंद्र कृषि विभाग के कीटनाशक छिड़काव के लिए आधुनिक तकनीक से बना ड्रोन रहा. जिसे विभागीय अधिकारियों ने किसान के खेत में युरिया का ड्रोन के माध्यम से छिड़काव कर बताया कि वर्तमान समय में आधुनिक कृषि में यह बहुत ऊपयोगी साबित हो रहा है. इससे समय की बचत होती है और मजदूर न मिलने की परेशानी भी दुर हो रही है.

शिविर में स्वास्थ्य विभाग में ग्रामीणों की अच्छी खासी भीड़ रही. वहीं विभाग द्वारा शिविर स्थल पर ही आयुष्मान कार्ड बनाकर वितरित किया गया. इसके अलावा उज्जवला योजना के तहत गैस सिलेंडर चुल्हा वितरण और कृषि विभाग के लिए उपकरणों और मछली पालन विभाग ने जाल का वितरण किया.

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और प्रधानमंत्री मोदी का संदेश भी ग्रामीणों के साथ कलेक्टर चंदन कुमार, जिला पंचायत सीईओ नम्रता जैन सहित अधिकारियों जनप्रतिनिधियों ने सुना. इस अवसर पर बच्चों ने सास्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया.