रोहित कश्यप, मुंगेली. मुंगेली जिले से मात्र 8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित गांव बांकी जहां के युवाओं का इनोवेटिव काम सदैव लोगों को प्रेरित करती है. गांव के होल्हाबाग नवयुवा समिति ने गांधी की 150वीं जयंती को यादगार बनाने के उद्देश्य से ग्राम बांकी में नदी, तालाब, मुख्य चौराहा, मां महामाया मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया. संस्था द्वारा गांव में संचालित सभी दुकानदारों को डस्टबिन का वितरण कर उसका उपयोग करने प्रेरित किया गया. साथ ही पूरे गांव में स्वच्छता के संदर्भ में बैनर, पोस्टर्स लगाकर जन जागरूकता रैली निकाल लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया.

जन जागरूकता रैली को सम्बोधित करते हुए संस्था के संस्थापक रामपाल सिंह ने बताया कि स्वच्छता कोई ऐसा कार्य नहीं है जो पैसा कमाने के लिये किया जाए, बल्कि, ये एक अच्छी आदत है जिसे हमें अच्छे स्वास्थ्य और स्वस्थ जीवन के लिए अपनाना चाहिए. स्वच्छता सबसे पुण्य का कार्य है जिसे जीवन का स्तर बढ़ाने के लिये एक बङी जिम्मेदारी के रूप में हर एक को अनुकरण करना चाहिए. हमें अपनी व्यक्तिगत स्वच्छता, पर्यावरण की स्वच्छता, अपने आस-पास की स्वच्छता और कार्यस्थल की स्वच्छता रखनी चाहिए. हमें पेड़ों को नहीं काटना चाहिये और पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिये पेड़ लगाना चाहिये.

इस अवसर पर संस्था के सचिव नागेश साहू और पर्यावरण संरक्षण प्रभारी पवन निर्मलकर ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि रोजमर्रा के जीवन में हमें अपने बच्चों को साफ-सफाई के महत्व और इसके उद्देश्यों को भी समझाना चाहिए. स्वच्छता का महत्व मानसिक, शारीरिक, बौद्धिक और सामाजिक हर तरीके से स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छता बहुत जरूरी होती है. स्वस्थ मन, शरीर और आत्मा के लिए स्वच्छता बहुत ही महत्वपूर्ण होती है.

गांधी के जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में संस्था के रामपाल सिंह, हरिओम सिंह, भोला पूरी, नागेश साहू, पवन निर्मलकर, पिंटू पूरी, मयंक केवर्त, निरंजन मानिकपुरी, राघवेंद्र निर्मलकर, रंजीत पूरी, अमित पूरी, भूपेंद्र निर्मलकर, योगेंद्र साहू, रमाकांत निषाद, सुखदेव निर्मलकर, सुभाष पूरी, रिंकू यादव, संजय यादव, गोपाल यादव, सूरज मानिकपुरी, प्रदीप श्रीवास, यशवंत साहू, मुकेश निर्मलकर, पालु श्रीवास, शिवराम यादव लोमश साहू, सनत साहू, राजू, किशन, राकेश, गप्पू सहित संस्था के सभी सदस्य और ग्रामवासी उपस्थित रहे.