भवानीपटना : इंद्रावती दाहिनी नहर में दरार के बाद ओडिशा के कालाहांडी जिले के कलामपुर ब्लॉक के कई हिस्सों में पानी भर जाने से कृषि भूमि और घर के बड़े हिस्से जलमग्न हो गए।
बताया जा रहा है कि आज नहर के तटबंध में जो दरार आई, उसकी लंबाई 20 फीट थी और पानी बढ़ने के साथ धीरे-धीरे इसकी लंबाई बढ़ती जा रही है, जिससे विशाल क्षेत्र जलमग्न हो गया है।
प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, कलामपुर ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले देयपुर गांव में घर नहर टूटने के बाद पानी में डूब गए। निवासियों को स्वयंसेवकों द्वारा बचाया गया। सूत्रों ने कहा कि देयपुर गांव और उसके आसपास के इलाकों के खेतों और सड़कों पर कम से कम 5 फीट ऊंचा पानी बह रहा है। घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है।
एक ग्रामीण ने बताया कि लोग सो रहे थे तभी अचानक पानी उनके घरों में घुस गया. उन्हें बचाकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया।
स्थानीय अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और टूटे हुए तटबंध की मरम्मत के लिए कदम उठाए गए।
कलामपुर बीडीओ विजय कुमार मदंगी ने कहा कि संबंधित विभागों और अधिकारियों को दरार के बारे में सूचित कर दिया गया है और तत्काल मरम्मत के लिए कदम उठाए गए हैं।
उन्होंने कहा, पानी कम होने में कुछ समय लगेगा, जबकि कुछ परिवारों को दरार के कारण नुकसान हुआ है और प्रशासन ने उन्हें पका हुआ भोजन उपलब्ध कराने की व्यवस्था की है। इसी प्रकार खड़ी फसलों को हुए नुकसान का आकलन कर उचित कदम उठाए जाएंगे।
- महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे MP के नए DGP कैलाश मकवाना, बाबा महाकाल के किए दर्शन
- Bharat Mobility Global Expo 2025 : इस बार होगा अब तक का सबसे भव्य आयोजन, ईवी मेकिंग ब्रांड्स पर रहेगा खास फोकस
- सीएम योगी के निर्देशन में ईको टूरिज्म की बढ़ी संभावनाएं: देश-विदेश के पर्यटकों की संख्या में इजाफा, यूपी के बढ़ते कदम से सीखेंगे नेपाल के अफसर
- ‘सीनियर मुझे प्रताड़ित करती है’ छात्रा ने लगाया रैगिंग का आरोप, बीच-बचाव में आए छात्रों में मारपीट, अब पुलिस के पास पहुंचा मामला
- CG Promotion Breaking: आबकारी विभाग में 53 आरक्षकों को मिला प्रमोशन, देखें लिस्ट…