Bihar News: राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां बाढ़ थाना क्षेत्र में एक मुखिया पर दबंगई और जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगा है। आरोप है कि मुखिया ने घर में घुसकर महिला और उसके परिवार को पुराने केस को वापस लेने की धमकी दी। इस संबंध में पीड़ित की ओर से बाढ़ थाने में मुखिया के खिलाफ केस भी दर्ज कराया गया है।
आवेदन में इस बात का जिक्र किया गया है कि 13 जनवरी 2026 को दिन के 10 बजकर 20 मिनट पर पूर्वी बेढना बासो बागी ग्राम निवासी रामप्रवेश गोप का बेटा राजकुमार मुखिया अचानक उनके घर में घुस गया और मेरी बेटी के साथ छेड़खानी करने लगा, जब मैंने इसका विरोध किया तो आरोपी ने मेरे साथ मारपीट की तथा मेरे गले से सोने की चेन छीन ली घटना के समय मेरे पति एवं पुत्र पटना व्यायालय के कार्य से बाहर गए हुए थे। उस समय घर में केवल में, मेरी बेटी एवं मेरी बहन ही उपस्थित थी। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो चुकी है।
पीड़िता ने बताया कि, मैंने तुरंत घटना की सूचना अपने पति को दी, जिसके बाद मेरे पति ने इसकी सूचना बाढ़ थाना पुलिस को दी। लेकिन कोई उचित कार्रवाई नहीं की गई। महिला ने यह आरोप लगाया है कि आरोपी मुखिया ने जाते-जाते केस वापस नहीं लेने पर मेरे पति और पुत्र को जान से मारने की धमकी दी गई है। पीड़िता ने इस मामले में आवेदन देकर आरोपी मुखिया को गिरफ्तार करने और उचित कार्रवाई की मांग की है।
पीड़िता के पति ने बताया कि पूर्व में मारपीट के मामले में राजकुमार मुखिया के भाई आरोपी बनाए गये थे। उसी केस को उठाने की धमकी और 3 लाख रुपए की मांग लगातर की जा रही है।
ये भी पढ़ें- मकर संक्रांति पर बिहार शरीफ में दही-चूड़ा का भोज, लालू परिवार पर भाजपा विधायक डॉ. सुनील कुमार ने कसा तंज
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


