प्रदीप गुप्ता, कवर्धा। लेन्जाखार सरपंच ऑनलाइन ठगी का शिकार हुआ. डेढ़ करोड़ लॉटरी निकलने के नाम पर सरपंच से 25 लाख रुपये की ठगी हुई. दो साल से सरपंच परशुराम 26 किस्तों में 25 लाख आरोपी के एसबीआई बैंक और आईसीआईसीआई बैंक एकाउंट नम्बर में रकम डाले. सरपंच को ठगी होने की शंका पर कवर्धा सिटी कोतवाली में शिकायत की है.
इस मामले में लल्लूराम डॉट कॉम से बात करते हुए एसपी लाल उमेद सिंह का कहना है कि प्रार्थी ने शिकायत किया है कि एक नंबर से उसके मोबाइल पर फोन आया था उसमें कहा गया था कि डेढ़ करोड़ रुपये की लॉटरी लगी हुई है. इसके एवज में कुछ पैसे खाते में डालना होगा. प्रार्थी ने दो अलग-अलग खाते में दो साल से तक़रीबन 26 क़िस्त में 25 लाख रुपये डाल दाल दिए हैं. शिकायत के बाद पता चला है कि आरोपी दूसरे प्रदेश का रहने वाला है. आरोपी के खिलाफ 420 और सोशल एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. जांच कर बहुत जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.