सुदीप उपाध्याय, बलरामपुर। जिले के वाड्रफनगर विकास खंड के ग्राम पंचायत बलंगी में शासकीय शौचालय निर्माण एवं अन्य निर्माण कार्य गबन के मामले में आरोपी सचिव सीमा जायसवाल को भोपाल से गिरफ्तार किया गया.

बता दें कि लंबे समय से बलंगी पुलिस चौकी को उक्त आरोपी महिला सचिव की तलाश थी. शासकीय निर्माण कार्यों की राशि लगभग 63,56,600 रुपए की हेरा-फेरी करने पाए जाने पर बलरामपुर जिला पंचायत सीईओ के आदेश पर वाड्रफनगर जनपद सीईओ ने आरोपी महिला सचिव सीमा जायसवाल और सरपंच मीना पंडो के विरुद्ध रघुनाथनगर थाना में अपराध पंजीबद्ध कराया गया था.

ग्राम पंचायत के सरपंच को पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका था, लेकिन मामला दर्ज होने की खबर मिलते ही आरोपी महिला सचिव फरार हो गई थी. पुलिस के द्वारा फरार आरोपियों की तलाश की जा रही थी. इसी दरमियान सूचना के आधार पर बागमुगलिया लहारपुर कॉलोनी, थाना बागसेवनिया, भोपाल, मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया गया है. प्रकरण के आरोपी सीमा जयसवाल एवं पवन जयसवाल के विरुद्ध के विरुद्ध धारा 409, 467, 468, 471, 420 कायम कर जेल भेज दिया गया है.