अजय सूर्यवंशी, जशपुर। नशे की लत ऐसी की काम की गंभीरता का ध्यान नहीं रहा.ऐसा ही वाकया जशपुर में हुआ, जहां शराब पीकर चुनावी बैठक में पहुंचे ग्राम सचिव नीलम तिर्की को जिला पंचायत सीईओ संबित मिश्रा ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.

जिला पंचायत से प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम सचिव के निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने और उच्चाधिकारियों के समय-समय पर दिए गए आदेशों व निर्देशों का अवहेलना किया जाना पाया गया. इसे छत्तीसगढ़ पंचायत सेवा आचरण नियम, 1998 के नियम-03 तथा छत्तीसगढ़ ग्राम पंचायत (सचिव की शक्तियां तथा कृत्य) नियम, 1999 के नियम 3 एवं 4 के विपरित पाया गया.

गंभीर कार्य में लापरवाही करने पर ग्राम सचिव नीलम तिर्की को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय जनपद पंचायत कार्यालय मनोरा निर्धारित किया गया. साथ ही निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी.