आजाद सक्सेना, दंतेवाड़ा। जिले के इन्द्रावती नदी पार नक्सल प्रभावित क्षेत्र पहुरनार में 45 वर्षीय ग्रामीण की हत्या कर दी गई. घटना की सूचना पर बांगापाल पुलिस पाहुरनार गांव पहुंचकर परिजनों व ग्रामीणों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. हत्या की खबर से इलाके में सनसनी है.
जानकारी के अनुसार, पाहुरनार गांव के स्कूल पारा में रहने वाला पांडुराम शनिवार को गांव के ही मुर्गा बाजार में गया था. रात में वह घर नहीं लौटा, जिसके बाद आज ग्रामीण का शव गांव में ही सड़क किनारे पड़ा मिला. मृतक के सिर के साथ चेहरे व गले के आसपास चोट के निशान नजर आ रहे हैं, उससे उस पर भारी पत्थर फेंकने की आशंका जताई जा रही है. बहरहाल, पुलिस की जांच से मामले की सच्चाई सामने आएगी.
- छत्तीसगढ़ कीखबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक