रायपुर. सरगुजा जिले के बतौली विकासखंड के ग्राम सेदम में उल्टी दस्त से एक दर्जन लोग पीड़ित हो गए हैं. 4 लोगों का बतौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सीएमएचओ और बीएमओ की टीम को गांव भेजी और खुद वीडियो कॉल से मॉनिटरिंग की. उन्होंने डॉक्टरों और मरीजों से भी बातचीत कर हालचाल जाना.

ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कई दिनों से उल्टी दस्त की शिकायतें आ रही हैं. उल्टी दस्त का शिकार होने के बाद अब तक दो लोगों की मौत हुई है. मरने वालों में प्रारंभिक लक्षण उल्टी दस्त था. 10 से ज्यादा ग्रामीण उल्टी दस्त का शिकार हुए थे, गनीमत है कि इलाज के बाद स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं.

उल्टी दस्त से किसी की नहीं हुई है मौत: बीएमओ
बतौली ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ. संतोष सिंह का कहना है कि दूरस्थ और पहाड़ी कोरवा बस्तियों में लगातार मोबाइल हेल्थ शिविर लगा रहे हैं. बतौली विकासखंड में एक बुजुर्ग महिला को उल्टी दस्त हुआ था. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में महिला का इलाज हुआ. महिला को और बीमारियां होने के कारण अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया. इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. अस्पताल में उल्टी दस्त से पीड़ित दो चार मरीज भर्ती हैं, जिनका इलाल चल रहा.

देखें वीडियो-