रामकुमार यादव, अंबिकापुर. कंपनी गांवों में जब प्लांट स्थापित करती है या उत्खनन कार्य के लिए जमीन लीज पर लेती है, तो समय ग्रामीणों से कई वादे करती है. लेकिन जब काम शुरू हो जाता है और वादा पूरा करने का समय आता है तब वह मुकर जाता है. एक ऐसा ही मामला मैनपाट के ग्राम सपनादर से सामने आया है. यहां के ग्रामीण बालको कंपनी के वादाखिलाफी से परेशान है. ग्रामीणों ने मंगलवार को एक ज्ञापन सरगुजा कलेक्टर सौंपा है. और बहुत जल्द समस्या के समाधान करने की मांग की है.
ग्रामीणों ने बताया कि बालको ने किसानों को फसल मुआवजा नहीं दिया है. कंपनी के मजदूरों का आज तक पीएफ नंबर नहीं मिला है. बोनस का भी भुगतान नहीं किया गया.
बालको ने ग्रामवासियों के घर से लगे कुछ दूरी पर उत्खनन कर सैकड़ों फीट गहरी खाई खोद दिया है. जिसमें बरसात का पानी भर गया है. इससे बच्चे और मवेशियों के गिरने का डर बना रहता है.
ग्रामीणों ने कहा कि बालको के अधिकारियों ने कहा था कि बाक्साइड निकालने के बाद उस स्थान को समतलीकरण कर दिया जाएगा, लेकिन बालको अपने बातों से मुकर गया. कहने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं किया. जिसकी शिकायत कलेक्टर डॉ सारांश मित्तर से की है.