अरविन्द मिश्रा, बलौदाबाजार। लोकसभा सभा के तीसरे चरण के मतदान से पहले लगातार कई मद्दे बाहर आ रहे हैं, जिन्हे लेकर प्रभावित जनता चुनाव बहिस्कार की बात कर रही हैं। कहीं पानी की समस्या, कही जंगल-जमीन की लड़ाई, तो कहीं प्रदूषण के खिलाफ लोगों ने आवाज़ उठाई है।
निर्माणाधीन फैक्ट्री के विरोध में किया था चुनाव बहिष्कार
प्रदेश में एक तरफ निर्वाचन आयोग सहित राजनितक पार्टियां और समुदाय वोटिंग के लिए लोगों में जागरुकता ला रहेहैं, उन्हें प्रेरित कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ बलौदाबाजार जिले के गांव खजरी के ग्रामिणों ने चुनाव बहिस्कार की बात कही है। कारण है, एक फैक्ट्री।
गांव में प्रदूषण का खतरा : ग्रामीण
दरअसल, खजरी गांव की जनता ने एकजुटता से वहां निर्माणाधीन स्पंज आयरन कंपनी का पुरजोर विरोध किया था। उनका कहना है कि, गांव में स्पंज आयरन कंपनी संचालित होने से गांव के जंगल, जल और जमीन प्रदूषित हो जाएंगे। जिससे उनके स्वास्थ्य पर भी बड़ा असर होगा। उन्होने इस फैक्ट्री का विरोध करते हुए चुनाव बहिस्कार की बात कही थी। उनके मुद्दे को लल्लूराम डॉटकॉम न्यूज ने प्रमुखता से उठाया, जिससे प्रशासन सक्रिय हुई।
वोट देने के लिए रखी ये शर्त
बता दें, इस मामले में कलेक्टर के आदेश पर एसडीएम अमित गुप्ता ग्राम खजरी पहुंचे और ग्रामीणों से चर्चा की। चर्चा के दौरान भी ग्रामीण स्पंज आयरन कंपनी नहीं लगने देने की बात पर अड़े रहे। हालांकि, ग्रामिणों ने शर्त रखते हुए लोकसभा चुनाव में शतप्रतिशत मतदान की बात कही।
प्रशासन ने दिया आश्वासन
ग्रामिणों के इस शर्त पर एसडीएम ने सभी को आश्वस्त किया किया कि, कलेक्टर के निर्देश पर टीम गठित की गई है। कंपनी की जांच कराई जायेगी। जिसके बाद यदि ग्रामिणों की बात सही पाया गया, तो कार्यवाही की जायेगी। प्रशासन द्वारा मिले इस आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने शतप्रतिशत मतदान करने की बात कही है।
यहां पढ़ें मामले की पूरी जानकारी : स्पंज आयरन इंडस्ट्री के विरोध में उतरे ग्रामीण, कार्रवाई नहीं होने पर लोकसभा चुनाव बहिष्कार की दी चेतावनी
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक