सुशील सलाम, कांकेर। जिले में सड़क की बदहाल स्थिति को लेकर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. पखांजूर क्षेत्र के गोण्डाहुर पीव्ही 53-54 के पास ग्रामीणों के साथ स्कूली बच्चों ने खराब सड़क को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया.
यह भी पढ़ें : CG Job Alert : सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, लोक सेवा आयोग ने इस पद की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन किया जारी

गोण्डाहुर मिडिल स्कूल और पीव्ही 53-54 मिडिल स्कूल के बच्चे ग्रामीणों के साथ सड़क पर बैठे ग्रामीणों का कहना है कि पखांजूर से राजनांदगांव व मानपुर को जोड़ने वाली सड़क लंबे समय से खराब है, जिससे आवाजाही में दिक्कतें हो रही हैं. छात्रों ने कहा कि सड़क इतनी खराब है कि स्कूल जाना भी मुश्किल हो गया है, रोज गिरते-पड़ते पहुंचना पड़ता है.
सूचना मिलते ही गोण्डाहुर पुलिस मौके पर पहुंची और प्रदर्शनकारियों से चर्चा की. पुलिस अधिकारियों ने जल्द सड़क मरम्मत का भरोसा दिलाया, जिसके बाद ग्रामीण और बच्चे शांत होकर वापस लौट गए.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें