कुमार इंदर, जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में शराब की अवैध बिक्री के खिलाफ ग्रामीणों का गुस्सा भड़क गया। गुस्साए ग्रामीण महिलाओं ने तस्कर से छीनकर शराब की बोतलें फोड़ दी। तस्कर से शराब की पेटियां छीन कर बोतलें फोड़ने का वीडियो भी सामने आया है। इधर पुलिस प्रशासन का कहना है कि वहां पर कोई सबूत नहीं मिला है, फिरभी मामले की जांच कराएंगे।
दरअसल मामला सिहोरा थाना क्षेत्र के खमरिया, बरगी और खिरवा गांव का है जहां के ग्रामीण अवैध शराब की बिक्री को लेकर एकजुट हुए और बीच सड़क पर काफी देर तक शराब की बोतलें फोड़ते रहे। अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने दो माह पहले भी सिहोरा थाने का घेराव किया था।
शराब का तस्कर मौके से भाग निकला
गांवों में आसपास के इलाकों से लाकर अवैध रूप से शराब बेचने से ग्रामीण आक्रोशित हैं। लोगों के गुस्से को देखते हुए शराब का तस्कर मौके से भाग निकला। सिहोरा थाना इलाके के खिरवा, खमरिया और बरगी के गांवों में पूर्ण शराबबंदी लागू करने की मांग को लेकर ग्रामीण प्रदर्शन कर रहे है। लोगों के गुस्से की खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने समझाइश दी। पूरे मामले की जांच कर उचित कार्रवाई का भरोसा पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने दिया हैं।
तहसील कार्यालय में रिश्वत का वीडियो वायरल: घूस लेते कैमरे में कैद हुआ नायब तहसीलदार का रीडर
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


