अजयारविंद नामदेव, शहडोल। नौकरी और पुनर्वास की मांग को लेकर रामपुर क्षेत्र के ग्रामीणों, किसानों और ट्रांसपोर्टरों का आक्रोश बुधवार को उस समय फूट पड़ा, जब उन्होंने SECL सोहागपुर अंतर्गत रामपुर–बटुरा ओपन कास्ट मेगा प्रोजेक्ट में कोयला उत्पादन और डिस्पैच कार्य पूरी तरह बंद करा दिया। अचानक हुए इस आंदोलन से खदान का पूरा संचालन ठप हो गया, जिससे SECL को प्रतिदिन लगभग एक करोड़ रुपये के नुकसान की बात सामने आ रही है।

READ MORE: हैवान ताऊ: 3 महीने की मासूम को घर से उठाकर किया दुष्कर्म, खून से लथपथ देख परिजनों के पैरों तले खिसकी जमीन

नौकरी मुआवजा और पुनर्वास की मांग को लेकर स्थानीय  लोग ग्रामीण किसान और ट्रांसपोर्टर SECL सोहागपुर अंतर्गत रामपुर–बटुरा ओपन कास्ट मेगा प्रोजेक्ट में कोयला उत्पादन और डिस्पैच कार्य पूरी तरह बंद करा दिया, ग्रामीणों का आरोप है कि खदान विस्तार के दौरान कालरी प्रबंधन द्वारा रोजगार और पुनर्वास को लेकर किए गए वादे आज तक पूरे नहीं किए गए, किसानों का कहना है कि उनकी जमीन ली गई, लेकिन न तो परिवार के सदस्यों को नौकरी मिली और न ही समुचित पुनर्वास की व्यवस्था की गई, ट्रांसपोर्टरों ने भी स्थानीय लोगों की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए आंदोलन का समर्थन किया। 

स्थिति को देखते हुए ग्रामीण किसान और ट्रांसपोर्टर खदान के मुख्य गेट के पास टेंट लगाकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए हैं। आंदोलन के कारण कोयला उत्पादन से लेकर डिस्पैच तक का पूरा काम प्रभावित हो गया है। इसी दौरान जब खदान संचालन शुरू कराने का प्रयास किया गया, तो विरोध कर रहे ग्रामीणों और पुलिस कर्मियों व SECL सुरक्षा अधिकारियों के बीच झूमा-झपटी की स्थिति बन गई। इस दौरान हुए धक्का-मुक्की का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

READ MORE: माता-पिता ने किया अपनी ही बेटी का सौदा: घर पर रोज ग्राहक बुलाकर बेचते थे जिस्म, 14 साल की कच्ची उम्र में सेक्स रैकेट के दलदल में धकेला

मामला अमलाई थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर–बटुरा मेगा प्रोजेक्ट का है। पुलिस मौके पर तैनात है और हालात पर नजर बनाए हुए है। वहीं, आंदोलनकारियों का साफ कहना है कि जब तक नौकरी और पुनर्वास को लेकर ठोस निर्णय नहीं लिया जाता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा, कालरी प्रबंधन की ओर से फिलहाल कोई ठोस बयान सामने नहीं आया है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H