जितेंद्र सिन्हा, गरियाबंद। फिंगेश्वर क्षेत्र में लगातार हो रही बिजली कटौती ने ग्रामीणों का सब्र तोड़ दिया. शुक्रवार रात से बिना किसी पूर्व सूचना के बिजली बंद रहने से आक्रोशित ग्रामीणों ने फिंगेश्वर विद्युत कार्यालय का घेराव कर जमकर नारेबाजी की और विरोध प्रदर्शन किया.

24 घंटे से बिजली बंद, ग्रामीण बेहाल

फिंगेश्वर नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 15 और समीपवर्ती ग्राम पंचायत रोबा के ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि बीते रात से करीब 24 घंटे तक बिजली बंद रही. इस वजह से लोगों को पीने का पानी तक नलों से नहीं मिल सका और दैनिक जीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया. बरसात के मौसम में बिजली कटौती से दुर्घटनाओं और अनहोनी की आशंका भी बनी हुई है.

अधिकारियों पर मनमानी का आरोप

ग्रामीणों ने विद्युत विभाग पर मनमानी का आरोप लगाते हुए कहा कि लगातार शिकायत करने के बावजूद विभाग के जिम्मेदार अधिकारी मौके पर मौजूद नहीं रहे. उन्होंने कहा कि विभाग की लापरवाही और उपेक्षा के कारण गांवों में शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं और पानी की व्यवस्था ठप हो चुकी है.

उग्र आंदोलन की चेतावनी

प्रदर्शनकारियों ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि उनकी समस्या का समाधान तुरंत नहीं किया गया तो वे उग्र आंदोलन करेंगे. ग्रामीणों ने कहा कि अब उनकी सहनशीलता की सीमा खत्म हो चुकी है और वे बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे.

प्रशासन और विभाग चुप

ग्रामीणों का कहना है कि लगातार बढ़ती समस्या के बावजूद न तो विद्युत विभाग और न ही स्थानीय प्रशासन ने अब तक कोई ठोस कदम उठाया है. वहीं, जिम्मेदार अधिकारी और कर्मचारी मौके से नदारद रहे. फिलहाल इस पूरे मामले पर विभागीय स्तर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m