रवि गोयल, जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों को लेनी गई स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की टीम के ऊपर हमला किये जाने का मामला सामने आया है। आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम के ऊपर हमला कर दिया, जिसके बाद जान बचाते हुए सभी को मौके से भागना पड़ा। घटना से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जिसमें स्वास्थ्य विभाग की टीम और पुलिस की टीम को दौड़ाते हुए ग्रामीण नजर आ रहे हैं।

मामला जांजगीर चांपा जिले के मूलमुला थाना क्षेत्र के सेमरिया गांव का बताया जा रहा है। यहां कल 33 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। बताया जा रहा है कि 20 लोगों को स्वास्थ्य विभाग पहले ही अस्पताल लेजा चुका था, जब 13 लोगों को ले जाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची तो उन्हें ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा। ग्रामीण स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ जाने के लिए तैयार नहीं थे, लेकिन टीम उन्हें साथ ले जाने के लिए कहने लगी तो ग्रामीण आक्रोशित हो गए और स्वास्थ्य विभाग की टीम के ऊपर हमला कर दिया। स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ मौके पर मौजूद एंबुलेंस और पुलिस की टीम को वहां से भागना पड़ा। ग्रामीणों में बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद थी, जो टीम को दौड़ा रही थीं।

घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ वापस गांव लौटी और ग्रामीणों को समझाइश दी गई, जिसके बाद ग्रामीणों को अस्पताल ले जाया जा सका।

इस पूरे मामले में जाँजगीर एसडीओपी दिनेश्वरी नंद ने बताया कि स्वास्थ विभाग द्वारा सूचना मिली थी ग्राम सेमरिया में कोरोना संक्रमित मरीजों को ले जाने के दौरान विवाद की स्थिति पैदा हो गई थी। सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुंची थी और ग्रामीणों को काफी समझाइश दी गई, जिसके बाद ग्रामीणों को अस्पताल मैं भर्ती कराया गया है।

 

देखिये वीडियो

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=uEfZco7gvlk[/embedyt]