वीरेंद्र कुमार, नालंदा। Attack on Minister: नालंदा जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार और हिलसा विधायक कृष्ण मुरारी उर्फ प्रेम मुखिया पर ग्रामीणों ने जानलेवा हमला कर दिया। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सुरक्षा बलों ने दोनों नेताओं को किसी तरह सुरक्षित बाहर निकाला।

पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचे थे मंत्री और विधायक

घटना फतुहा के मलामा गांव की है, जहां 23 अगस्त को सड़क हादसे में हिलसा के 9 लोगों की मौत हो गई थी। घटना के तीन दिन बाद मंत्री और विधायक शोक संवेदना प्रकट करने गांव पहुंचे थे। मुलाकात के बाद जब वे वहां से रवाना होने लगे, तो ग्रामीणों ने कुछ देर और रुकने की अपील की।

मंत्री श्रवण कुमार के यह कहने पर कि सभी पीड़ितों से मुलाकात हो चुकी है, आगे अन्य कार्यक्रम में जाना है, ग्रामीण नाराज हो गए। लोगों ने आरोप लगाया कि विधायक के कहने पर हादसे के दिन किया गया जाम हटाया गया था, लेकिन आज तक मुआवजे की कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणों का गुस्सा इस कदर बढ़ा कि, उन्होंने पहले स्थानीय पत्रकार और विधायक को घेर लिया और फिर लाठी-डंडे लेकर हमला कर दिया।

निजी सुरक्षाकर्मी गंभीर रूप से घायल

इस दौरान मंत्री के निजी सुरक्षाकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन ने समय रहते कोई ठोस कार्रवाई नहीं की, जिसके कारण इतनी बड़ी संख्या में मौतें हुईं। घटना के बाद क्षेत्र में तनाव व्याप्त है। फिलहाल, मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

आपको बता दें पिछले तीन दिनों में यह दूसरी घटना है जब किसी मंत्री पर हमला हुआ है। 25 अगस्त को पटना के अटल पथ पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे की गाड़ी पर भी पथराव हुआ था।

ये भी पढ़ें- मंत्री की भविष्यवाणी, अभी 50 साल त​क सत्ता में रहेंगी भाजपा, राहुल गांधी के बयान पर बोले- झूठ बोलते रहिए जनता किनारे कर देगी

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें