शरद पाठक, छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश के छिन्दवाड़ा जिले में पुलिस और राजस्व टीम पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया है. जिसमें महिला टीआई, तहसीलदार समेत ड्राइवर घायल हो गए हैं. जिनका इजाल तामिया अस्पताल में जारी है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल मौके पर पहुंचे.

इसे भी पढ़ें- लॉकडाउन का जायजा लेने निकली नायब तहसीदार शोरूम का नजारा देख सन्न रह गई, भीतर थे इतने लोग मौजूद, संचालक के खिलाफ अपराध कायम

दरअसल मामला जिले तामिया थाना क्षेत्र के साजकुही के मढालढाना का है. यहां में पुलिस को सूचना मिली थी कि मढालढाना गांव में एक विवाह कार्यक्रम में लगभग 200 लोग शामिल हुए हैं. इस दौरान तामिया थाना प्रभारी प्रीति मिश्रा, तहसीलदार मनोज चौरसिया स्टॉफ के साथ मौके पर पहुंचे और शादी में कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं होने की समझाइश देते हुए शादी रोकने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन ग्रामीणों ने पथराव शुरू कर दिया. इस घटना में प्रीति मिश्रा समेत तहसीलदार और ड्राइवर घायल हो गए.

इसे भी पढ़ें- महाराष्ट्र का युवक एमपी में खपा रहा था 6 रेमडेसिविर इंजेक्शन, कलेक्टर ने लगाया रासुका

हालांकि घटना की सूचना मिलते ही जुन्नारदेव अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) मधुवंत राव धुर्वे और एसडीओपी एस.के सिंह जुन्नारदेव पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. वहीं आरोपियों की धरपकड़ शुरू हो गई है.