अजय शास्त्री, बेगूसराय। बिहार में इन दिनों लगातार अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर एक्शन देखने को मिल रहा है। इसी क्रम में आज गुरुवार को बेगूसराज में भी नगर प्रशासन की टीम अतिक्रमण हाटने के लिए पहुंची। हालांकि अतिक्रमण हटाने के दौरान उस समय हंगामा खड़ा हो गया, जब एक युवक अतिक्रमण हटाने का विरोध करते हुए अपने उपर पेट्रोल छिड़क कर आत्मदाह करने का प्रयास करने लगा।

दो पुलिसकर्मियों का फटा सिर

हालांकि प्रशासन ने इसकी पुष्टि नहीं की है। पुलिस ने हंगामा कर रहे युवक को हिरासत में लेते हुए मामले को रफा दफा कर दिया। इस अफरा-तफरी के दौरान आक्रोशित भीड़ ने पुलिस पर रोड़े बाजी की, जिसमें एक से दो पुलिसकर्मी का सिर फट गया और प्रशासन ने लाठी चार्ज किया। घटना लोहिया नगर ओवर ब्रिज के निकट की बताई जा रही है, जहां नगर निगम और बुलडोजर चलने के दौरान आक्रोशित ग्रामीण ने पुलिस पर पथराव किया तो वहीं, जवाब में पुलिस ने भी लाठियां भांजी।

ये भी पढ़ें- बगहा: सरकारी जमीन से कब्जा हटाने पहुंची राजस्व टीम का भारी विरोध, ग्रामीणों ने आगजनी कर सड़क को किया जाम