मनोज यादव, कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में कार्रवाई करने गई आबकारी विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। ग्रामीणों ने अधिकारी को ढाई घंटे तक बंधक बनाकर रखा। वहीं मुखबिर और चालक की जमकर पिटाई की। वहीं गाड़ी में भी तोड़फोड़ की गई। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची है। गांव में तनाव का माहौल है। पूरा मामला उरगा थाना क्षेत्र के भैसमा गांव का है।
जानकारी के मुताबिक, आज आबकारी विभाग की टीम नारायण सिंह कंवर के नेतृत्व में स्कॉर्पियो से कार्रवाई करने भैसमा गांव गई थी। टीम में दो वर्दीधारी कर्मचारी, एक मुखबिर और चालक थे। इस दौरान ग्रामीणों के साथ विवाद की स्थिति निर्मित हुई। किसी तरह टीम वहां से भगाने का प्रयास करती रही पर ग्रामीणों ने घेरकर रोक लिया। टीम प्रभारी नारायण सिंह कंवर को बंधक बनाकर रखा। वहीं मुखबिर पताड़ी निवासी प्रमोद देवांगन की जमकर पिटाई की। स्कॉर्पियो चालक की भी ग्रामीणों ने जमकर पिटाई की। बाकी स्टाफ किसी तरह वहां से भागने में सफल हुए।


पुलिस ने अधिकारी को ग्रामीणों के चंगुल से बाहर निकाला
स्टाफ ने घटना की सूचना उच्च अधिकारियों को दी। वहीं तत्काल 112 टीम को मौके पर बुलाया गया, लेकिन ग्रामीणों का आक्रोश बहुत ज्यादा था। इसके चलते 112 की टीम को उल्टे वापस जाना पड़ा। इसके बाद उरगा पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह नारायण सिंह कंवर को ग्रामीणों के चंगुल से बाहर निकाला। सभी आबकारी विभाग के अधिकारी कर्मचारी उरगा थाना पहुंचे। पुलिस को घटना क्रम की जानकारी देते हुए घटना की शिकायत की जा रही है।

मुखबिर के खिलाफ ग्रामीणों में आक्रोश, अवैध वसूली का आरोप
बताया जा रहा है कि ग्रामीण मुखबिर प्रमोद देवांगन के खिलाफ काफी आक्रोशित थे। उनका आरोप है कि प्रमोद मुखबिरी कर कार्रवाई करवाता है और लोगों से अवैध वसूली भी करता है। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने उसकी जमकर पिटाई की है। जानकारी के मुताबिक, मारपीट के दौरान आबकारी विभाग के वाहन में भी तोड़फोड़ की गई है। इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है। पुलिस मौके पर पहुंचकर आगे की जांच कार्रवाई में जुटी है।
शिकायत मिलने के बाद की जाएगी कार्रवाई : सीएसपी
इस मामले में आबकारी अधिकारी आशा सिंह ने बताया कि उन्हें फोन पर घटना की जानकारी मिली। अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वह तत्काल इसकी शिकायत पुलिस से करें। वहीं कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि मारपीट की शिकायत आबकारी विभाग द्वारा की जा रही है। शिकायत मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें



