Bihar News: राजधानी पटना से सट्टे बिहटा के परेव गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब वाहन जांच कर रही पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. स्क्रैप से लदे एक पिकअप वाहन की जांच के दौरान यह विवाद हुआ. दरअसल, पुलिस द्वारा वाहन रुकवाने की कोशिश के बाद चालक भाग निकला, जिसे पकड़ने के प्रयास में पुलिसकर्मी गांव तक पहुंचे.
पिकअप चालक की तलाश जारी
वहां पहुंचे पुलिसकर्मियों को ग्रामीणों ने घेर लिया और वसूली का आरोप लगाते हुए 4 पुलिसकर्मियों को बंधक बना लिया. करीब 3 घंटे तक चले इस बवाल में पुलिस को हालात काबू में लाने के लिए अतिरिक्त बल बुलाना पड़ा. वहीं, बिहटा थानेदार राज कुमार पांडेय ने बताया कि इस घटना के बाद पुलिस ने 4 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि फरार पिकअप चालक की तलाश जारी है.
पुलिसकर्मी को नहीं आई चोट
पुलिस का कहना है कि वाहन जांच अभियान एसएसपी के निर्देश पर जिलेभर में चलाया जा रहा था और उसी क्रम में यह कार्रवाई की जा रही थी. गनीमत रही कि इस झड़प में किसी भी पुलिसकर्मी को गंभीर चोट नहीं आई. जानकारी के अनुसार परेव निवासी कसेरा परिवार ने पुलिस पर वसूली के आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया था.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
बता दें कि नारेबाजी के बीच भीड़ ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया और पुलिसकर्मियों को बंधक बना लिया. घटना की खबर मिलते ही मौके पर भारी पुलिस बल पहुंचा और हल्का बल प्रयोग कर बंधक बनाए गए जवानों को सुरक्षित बाहर निकाला. पुलिस अब मामले की गहनता से जांच कर रही है.
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें