रामकुमार यादव, सरगुजा। अज्ञानता की हद दिखाई दी. ग्रामीणों ने जान बचाने आई टीम पर ही जानलेवा हमला कर दिया. टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची थी. कोरोना वैक्सीन (Corona vaccine) लगाने पहुंची टीम पर गांव वालों ने हमला कर दिया. हमले का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें ग्रामीणों की गुंडागर्दी साफ-साफ देखाई दे रही है. ये वीडियो छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले का है.

वैक्सीनेशन टीम की पिटाई !

दरअसल, सरगुजा मुख्यालय अंबिकापुर से लगे लब्जी गांव में स्वास्थ्य विभाग के लोग टीकाकरण करने गए थे, लेकिन गांव वाले टीका लगवाने के लिए तैयार नहीं थे. टीम ने जब उन्हें समझाने की कोशिश की, तो लोगों के झुंड ने उन्हें घेर लिया और मारपीट शुरू कर दी.

 खेती-किसानी में होगी परेशानी- ग्रामीण

वैक्सीनेशन टीम के मुताबिक ग्रामीणों ने वैक्सीनेशन न करने की बात को लेकर झगड़ा करना शुरू कर दिया. जानकारी के मुताबिक गांव के ही एक युवक महेश्वर नामक व्यक्ति ने अपने परिजनों और ग्रामीणों को इकट्ठा कर भड़काने लगा. यह कहना प्रारंभ कर दिया कि वैक्सीन लगने से बुखार आता है, जिससे खेती-किसानी के समय में हमें समस्याएं होंगी.

पढ़िए ये खबर- VIDEO: तहसीलदार ने टीका लगवाकर लोगों को दिया जिंदा होने का सबूत, ग्रामीण लगा रहे थे ये आरोप

टीम के मुताबिक यह कह कर युवक ने वैक्सीनेशन टीम से झगड़ा करने लगा. वैक्सीनेशन टीम को गांव से भागने लगा, जिस पर वैक्सीनेशन टीम ने अम्बिकापुर के मणिपुर चौकी में अपराध दर्ज कराई है. जानकारी के मुताबिक कोरोना टीकाकरण को लेकर कुछ क्षेत्रों में विरोध जारी है.

बता दें कि कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर कुछ गलत जानकारियां लोगों को भ्रमित कर रही हैं. साथ ही लोग भी गलत जानकारियां ग्रामीण क्षेत्रों में फैला रहे हैं, जिससे ग्रामीण इलाके के लोगों में डर का माहौल है. अब इसमें सरकार को ग्रामीण इलाकों में जागरूकता फैलाने की जरूरत है, ताकि लोगों को टीकाकरण पर विश्वास हो.

देखिए वीडियो-

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material