भिंड। भिंड के रावतपुरा थाना क्षेत्र के अखदेवा गांव में बकाया बिल की वसूली के लिए पहुंचे बिजली विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों की ग्रामीणों ने जमकर पिटाई कर दी। मामले में अधिकारियों ने रावतपुरा थाना में चार लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
जानकारी के मुताबिक ज़िले के अखदेवा गांव में रहने वाले अरविंद दुबे का आटा चक्की का व्यवसाय है। बिजली के लोड को देखते हुए उन्होंने ट्रांसफार्मर लगवाया था। बिजली विभाग के मुताबिक उन्होंने महीनों से बिल जमा नहीं किया और बकाया बढ़कर 2 लाख रुपये हो गया। इस दौरान बिजली विभाग ने बिल जमा करने उन्हें कई बार नोटिस भी थमाया। लेकिन उसके बावजूद भी जब उन्होंने एक रुपया भी जमा नहीं किया तो बिजली विभाग के एई और जेई लाइनमैन के साथ गांव पहुंचे। बिल नहीं देने पर चक्की के सामने लगे ट्रांसफार्मर को कर्मचारी उतारने लगे।
बिजली विभाग को कार्रवाई करता देख अरविंद दुबे और ग्रामीण आपत्ति करने लगे। देखते ही देखते दोनों पक्षों में विवाद इतना बढ़ा कि ग्रामीणों ने कर्मचारियों की पिटाई कर दी।
यह भी पढ़ें : तस्करों ने बनाया फूल प्रूफ प्लान, ट्रेन से ऐसे करते थे शराब की तस्करी, 3 गिरफ्तार लाखों की शराब जब्त
घटना के बाद अधिकारियों ने अरविंद दुबे सहित 4 लोगों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा सहित कई धाराओं के तहत आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की।
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक