रवि गोयल, जांजगीर। गौठान के लिए निर्धारित जमीन पर अवैध कब्जे को हटवाने के लिए ग्रामीणों ने कलेक्टोरेट के सामने चक्काजाम कर दिया. इस दौरान पुलिस की ग्रामीणों के साथ झूमाझटकी हो गई. मौके पर पहुंचे आला अधिकारियों ने कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. लेकिन ग्रामीण आज ही कार्रवाई पर अड़े होने की वजह से आखिरकार प्रशासन को कार्रवाई के लिए अमले को भेजना पड़ा.
दरअसल, जाँजगीर-चाँपा जिले के अकलतरा क्षेत्र के ग्राम रसेड़ा में गौठान का निर्माण किया जाना है, जिसके लिए पंचायत से प्रस्ताव भी पारित कर दिया गया है. लेकिन गौठान की जगह पर बेजा कब्जा होने की वजह से निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पा रहा है. पंचायत स्तर पर बेजा कब्जा हटाने के प्रयास किया गया, लेकिन नेताओं की दखलअंदाजी से काम प्रभावित रहा है.
विवाद की स्थिति बनते देख ग्रामीणों ने आज एकजुट होकर सरपंच की अगुवाई में बेजा कब्जा हटवाने के लिए कलेक्टर कार्यालय पहुंचे. ग्रामीणों को आता देख पुलिस ने कलेक्टर कार्यालय के बाहर बेरिकेड लगाकर सभी को रोक लिया. कलेक्टर से मिलने की मांग पर अड़े ग्रामीण बेरिकेड हटाकर अंदर जाने का प्रयास किया, जिसपर पुलिस बल और ग्रामीणों के बीच जमकर झूमा-झटकी हुई.
हालांकि, मौके पर तत्काल आलाधिकारी पहुंचे और मामले को शांत कराते हुए ग्रामीणों को आश्वासन दिया गया कि जल्द ही गांव से बेजाकब्जा हटाकर गौठान का कार्य चालू करवाया जाएगा. लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि आज ही बेजा कब्जा हटाने की कार्रवाई करने के साथ प्रशासनिक अमले को साथ लेकर जाने की मांग पर अड़े ग्रामीण धरने पर बैठ गए.
मामले में जांजगीर एसडीएम मेनका प्रधान ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत के बाद बेजाकब्जा हटाने प्रशासनिक अमला भेज दिया गया है.