सुहैब खान/ बिहटा। पटना जिले के पालीगंज अनुमंडल के रानी तालाब थाना क्षेत्र के कुशवाहा कनपा गांव में नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में हुए बाइक सवार अपराधियों के द्वारा फायरिंग मामले में मुखिया पति समेत तीन लोग बुरी तरह से घायल हो गए थे। इधर घटना के लगभग 1 सप्ताह बीतने के बाद भी अभी तक किसी भी अपराधी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। जिसके विरोध में कनपा पुल के पास घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया और घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। इस शांति विरोध प्रदर्शन में घायल के परिजन सहित पंचायत के तमाम महिला पुरुष लोग शामिल हैं।
मुखिया पति समेत तीन लोग घायल
इधर जाम को लेकर मुखिया पति अंजनी सिंह के साले प्रणव कुमार सिंह ने बताया कि बीते 21 मई की रात नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में मुखिया पति और दो दर्शकों को बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार दी थी ।इस घटना में मेरे जीजा और दो युवक को कई गोलियां लगी।आज भी इलाज पटना में चला है।घटना के एक सप्ताह हो चुका है लेकिन अभी तक पुलिस प्रशासन के तरफ से कोई भी अपराधी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है जिसके कारण हमारा परिवार पूरी तरह से डर के साए में जीने को मजबूर है। घटना को लेकर थाने में गनौरी यादव और राजेश यादव को नामजद करते हुए अन्य चार अज्ञात पर हत्या का प्रयास का मामला दर्ज कराया गया। लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। जिसको लेकर हम सभी लोग सड़क जाम कर रखे हैं। हमारी मांग है कि बढ़िया अधिकारी पहुंच कर हमें भरोसा दे की घटना में शामिल सभी अपराधी और आरोपी को गिरफ्तारी जल्द से जल्द करें तब हम लोग जाम को हटाएंगे।
गिरफ्तारी की मांग को लेकर कनपा पुल के पास ग्रामीणों का प्रदर्शन
बता दे कि बीते 21 मई को रानी तालाब थाना से महज 500 मीटर दूरी पर कुशवाहा कनपा गांव में नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन के मौके पर सैदाबाद पंचायत के मुखिया पति अंजनी सिंह मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे थे समापन के दौरान ही विजेता टीम को पुरस्कार वितरण कर रहे थे तभी बाइक से चार अपराधी गोलियां चलाने लगते हैं जिसमें तीन से चार गोली अंजली सिंह के पैर और जंग में लगती है मौके पर मौजूद दो दर्शन धर्मेंद्र कुमार और राजा कुमार को भी गोली लगती है तीनों का इलाज पटना के पारस में चल रहा है। घटना के एक सप्ताह बीतने के बाद भी अभी तक इस मामले में किसी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। इधर घटना के बाद लोगों ने तीन घंटे के जाम के बाद खत्म हुआ साथ ही पालीगंज डीएसपी 2 उमेश्वर चौधरी ने लोगो से बात की और आश्वासन दिया है कि जो भी दोषी है कारवाई होगी जल्द गिरफ्तारी होगी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें