अरविंद मिश्रा/संदीप सिंह ठाकुर, बलौदाबाजार/लोरमी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में प्रदेश के कई हिस्सों से चुनाव बहिष्कार की सूचना मिल रही है. कहीं ग्रामीण मतदान केंद्र बदले जाने से, तो कहीं ग्रामीण विकास नहीं होने से नाराज है.

ग्राम कुकुरदी में ग्रामीणों ने पंचायत चुनाव का बहिष्कार कर दिया है. सुबह सात बजे से शुरू हुए मतदान में एक भी ग्रामीण ने वोट नहीं डाला है. मतदान अधिकारी सुबह से हाथ पर हाथ धरे बैठे हुए हैं.

दरअसल, सांवरा बस्ती के लोग लोकसभा व विधानसभा चुनाव में बलौदाबाजार में मतदान किये थे. उसके बाद सांवरा बस्ती को ग्राम कुकुरदी में जोड़ दिया गया है, जिसका सांवरा बस्ती के मतदाता भी विरोध कर रहे हैं. सांवरा बस्ती मे 300 तो कुकुरदी में 1600 मतदाता है. ग्राम कुकुरदी बलौदाबाजार जिला मुख्यालय से 5 किमी से भी अंदर हैं.

विकास नहीं होने पर किया चुनाव बहिष्कार

वहीं लोरमी विकासखंड के सारधा ग्राम के आश्रित ग्राम महरपुर में ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया. ग्रामीण विकास नहीं होने की बात कहते हुए गांव के बाहर मुख्य मार्ग में बैनर लगाकर नारेबाजी करते हुए विरोध जता रहे हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि  प्रधानमंत्री आवास की सुविधा नहीं मिल रही, गांव में बदहाल सड़क, स्वास्थ्य सुविधा का अभाव सहित तमाम अन्य समस्याएं हैं. ग्राम में करीबन 400 मतदाता हैं.