झाबुआ। कोरोना संक्रमण को लेकर पूरे प्रदेश में हा-हाकार मचा हुआ है और लोग संक्रमण से बचने बड़ी संख्या में वैक्सीन लगा रहे हैं. वहीं शसान द्वारा वैक्सीनेशन को लेकर जागरूकता अभियान चालाया जा रहा है. इसके विपरीत इस जिले के ग्राम कालापानी और धामनी के ग्रामीणों ने टीकाकरण का न सिर्फ विरोध किया बल्कि धरने पर बैठ गए. समझाइश के बाद ग्रामीणों के नहीं मालने पर वैक्सीनेशन टीम को बैंरग लौटना पड़ी.
मामला राणापुर के समीप ग्राम कालापानी एवं धामनी का
जानकारी के अनुसार पश्चिमी मध्यप्रदेश के आदिवासी अंचल झाबुआ जिले में अशिक्षा और अंधविश्वास के चलते कोविड वैक्सीनेशन टीम को कई गांवों में विरोध का सामना करना पड़ रहा है. ताजा मामला राणापुर के समीप ग्राम कालापानी एवं धामनी का है, जहां वैक्सीनेशन के लिए पहुंची टीम एवं ग्रामीणों के बीच टीका न लगाने की बात पर जबरदस्त विवाद हो गया. इस दौरान सैकड़ों ग्रामीणों ने पेड़ के नीचे धरने पर बैठ गए. ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से वैक्सीनेशन का बहिष्कार कर दिया. ग्रामीणों के बहिष्कार के बाद वैक्सीनेशन टीम को बैरंग लौटना पड़ी.
मुखिया का दावा गांव में कोई भी व्यक्ति संक्रमित नहीं
टीके का विरोध कर रहीं महिलाओं एवं ग्राम के मुखिया का कहना है कि गांव में कोरोना से संक्रमित कोई भी व्यक्ति नहीं है. बीमार होंगे तो टीके की सूचना आपको देंगे. कहा कि ग्रामीण बीमार नहीं है तो फिर बार-बार गांव में पहुंचकर क्यों कोरोना के नाम से भयभीत कर रहे हैं. ग्रामीणों ने कहा कि अभी तक तो कोरोना वायरस ग्राम में नहीं है. लेकिन लगता है कि आप लोग ही कोरोना वायरस हमारे ग्राम में फैलाएंगे.
स्टॅाम्प में लिख कर देने कहा कि कुछ हुआ तो परिवार की पूरी जिम्मेदारी लेंगे
ग्राम का मुखिया दावा कर रहा है कि कोरोना का संक्रमण उसे होता है जो गरीबों को लूटकर खा रहे है. एसी और कूलर वालों को कोरोना का संक्रमण होता है. मुखिया ने कहा कि हम टीका लगवाने तैयार है लेकिन पहले स्टॉम्प में लिखकर दो कि कुछ हुआ तो परिवार की पूरी जिम्मेदारी आपकी होगी. इतना ही नहीं उन्होंने कलेक्टर को भी नियम अधिनियम की पाठ पढ़ा दिया.
कलेक्टर ने अधिकारियों से जागरूकता फैलाने कहा
पूरे घटना क्रम के बाद झाबुआ कलेक्टर ने दोपहर अधिकारियों की बैठक बुलाई और वैक्सीनेशन के काम में जागरूकता फैलाकर प्रत्येक गांव में मुनादी कराने कहा. वहीं इस मामले में पर डॉक्टर सावन चौहान आरएमओ झाबुआ का कहना है कि ग्रामीणों को टीके लगाने के लिए जागरूक कर समझाइश दी जा रही है. ग्रामीण धीरे धीरे जागरूक होंगे.
फैक्ट फाइल
कुल वेक्सीनेशन-61693, पहला डोज- 49759, दूसरा डोज- 11934.
रिजर्व स्टॉक
कोविड शिल्ड-5700, कोवैक्सीन-1150.