विकास कुमार/ सहरसा। जिले से एक बड़ा और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। सिमरी बख्तियारपुर एसडीओ आलोक रॉय और डीएसपी मुकेश कुमार ठाकुर की मौजूदगी में पुलिस अभिरक्षा में ले जाए जा रहे एक आरोपी की ग्रामीणों ने जमकर पिटाई कर दी।
आरोपी की पहचान धीरेन्द्र शाह उर्फ धीरू निवासी भटपुरा गांव के रूप में हुई है। ग्रामीणों का आरोप है कि धीरू ने अपने साथियों के साथ मिलकर कलावती देवी से दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी थी। इसी घटना के बाद गांव में आक्रोश चरम पर है। जैसे ही पुलिस आरोपी को अभिरक्षा में ले जा रही थी। गुस्साई भीड़ ने उस पर टूट पड़ी।
पुलिस-ग्रामीणों के बीच झड़प
ग्रामीणों की भीड़ ने न केवल आरोपी की बेरहमी से पिटाई की बल्कि पुलिसकर्मियों के साथ भी धक्का-मुक्की शुरू कर दी। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि पुलिस और ग्रामीणों के बीच जबरदस्त झड़प हो गई। हालात बेकाबू होते देख पुलिसकर्मियों को अपनी जान बचाने के लिए सर्विस पिस्टल तक लहराना पड़ा।
पुलिस की बेबसी और चुनौती
गुस्साई भीड़ के सामने पुलिस बेबस नजर आई। हालांकि थानाध्यक्ष अमरनाथ कुमार ठाकुर अपने दलबल के साथ किसी तरह आरोपी को भीड़ से सुरक्षित निकालने की कोशिश में जुटे रहे। इस दौरान कई पुलिसकर्मी मामूली रूप से घायल भी हुए।
स्थानीयों में भारी आक्रोश
घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई और माहौल तनावपूर्ण बना रहा। ग्रामीणों का कहना था कि आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। वहीं घटना के बाद पूरे इलाके में कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं।
न्याय की मांग पर अड़े ग्रामीण
ग्रामीणों का आक्रोश इस बात को लेकर है कि आरोपी को कानून के हवाले कर देने पर उन्हें भरोसा नहीं है। उनका मानना है कि इस मामले में न्याय में देरी नहीं बल्कि तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें