लोकेश प्रधान, रायगढ़. जिले में आज एक शिक्षक को बंधक बनाने का मामला प्रकाश में आया है. इस घटना के बाद शिक्षा विभाग सहित शासन प्रशासन में हड़कंप मच गया. आनन फानन में कुछ अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने ग्रामीणों को समझाईश दी. जिसके बाद ग्रामीणों ने शिक्षक को बंधन से मुक्त कर दिया.

बरमकेला विकासखण्ड के ग्राम सरायपाली में आज ग्रमीण सहित ब्लाक कांग्रेस कमेटी बरमकेला के सदस्यों द्वारा स्कूल की तालाबन्दी कर एक शिक्षक को बन्धक बना लिया. लोगों का कहना है, मिडिल स्कूल सरायपाली में 30 विद्यार्थियों में सिर्फ एक शिक्षक है. जिससे स्कूल की पढ़ाई पर असर पड़ रहा है. यही कारण है कि इस वर्ष 6 बच्चे शिक्षक की कमी के चलते स्कूल से अपना टीसी लेने की तैयारी में है.

ग्रामीणों ने कहा कि स्कूल में शिक्षकों की कमी के बारें में कई बार उच्च अधिकारियो अवगत कराया जा चुका है. बावजूद इसके अब तक कोई सुनवाई नहीं है.

वहीं मामले की जानकारी मिलते ही बरमकेला विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने ग्रामीणों से शिक्षक को छोड़ने को कहा लेकिन ​ग्रामीण नहीं मानें. बाद में अधिकारियों ने ग्रामीणों से शिक्षा विभाग के सहायक संचालक दीप्ति अग्रवाल से बात कराई. जिस पर दीप्ति ने एक सप्ताह के​ अंदर स्कूल में शिक्षक की व्यवस्था कराये जाने का आश्वासन दिया है. जिसके बाद ग्रामीणों ने शिक्षक को छोड़ दिया.