कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। जिले के डबरा देहात में एक दिल दहला देने वाला हादसा घटित हुआ, जिसमें कच्चे झोपड़े में लगी आग के चलते घर में सो रहे 50 वर्षीय शिवचरण आदिवासी की दर्दनाक मौत हो गई। जब तक आसपास के लोग उसकी चीख-पुकार को सुन पाते तब तक उसकी जिंदा जलकर मौत हो गई। दरअसल पूरा मामला डबरा देहात के अंतर्गत सालबाई गांव झंडा के पुरा का है।

इसे भी पढ़ेः मातम में बदली शादी की खुशियांः बेटी को विदा कर ट्रैक्टर ट्राली से घर लौट रहे थे परिवार के 20 लोग, डंपर के साथ टक्कर में दुल्हन के दादा और ताई की मौत, चाचा गंभीर

कच्ची झोपड़ी में रहने वाला शिवचरण आदिवासी रात सो रहे थे इस दौरान घर में शॉर्ट सर्किट के चलते चिंगारी ने भीषण आग का रूप ले लिया लेकिन इसी बीच जब तक शिवचरण कुछ समझ पाता तब तक आग ने पूरी झोपड़ी को अपने आगोश में ले लिया कुछ मिनट तक आग में घिरा शिवचरण आदिवासी चीखता रहा चिल्लाता रहा लेकिन जैसे जैसे आग की लपटें तेज होती गई शिवचरण की के बचने की उम्मीदें भी उतनी कम होती गई। घर के अंदर ही जलकर दर्दनाक मौत हो गई।

इसे भी पढ़ेः अंधे कत्ल का खुलासाः प्रेम प्रसंग में लड़की के माता-पिता ने नाबालिग प्रेमी की हत्या कर नदी किनारे रेत में दफना था शव, महिला समेत 3 गिरफ्तार

हालांकि आसपास के लोगों ने काफी कोशिश की साथ ही इसकी सूचना पुलिस और दमकल अमले को भी दी। लेकिन जब तक वह आग पर काबू पाते तब तक शिवचरण की मौत हो चुकी थी। फिलहाल पुलिस ने शिवचरण आदिवासी के पूरी तरह से जले हुए शव का पोस्टमार्टम कराया है और हादसे का मर्ग कायम करते हुए आगे की जांच शुरू भी कर दी है।