पंकज सिंह भदौरिया, दन्तेवाड़ा. जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आज हुए फिदायीन आतंकी हमले में 30 सीआरपीएफ के जवानों की शहादत हो गई. दन्तेवाड़ा के नकुलनार के महाराणा चौक में वरिष्ठ ग्रामीणों और युवाओं ने कैंडल जलाकर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए उनके परिजनों के लिए ईश्वर से साहस और संबल देने की प्रार्थना की.
बता दें कि सीआरपीएफ जवानों की कानवी पर आरडीएक्स से भरी गाड़ी में सवार आतंकी ने टक्कर मार दी, जिससे बस में सवार 41 जवानों में से 30 जवानों की शहादत हो गई. घटना की जबाबदारी जैश ए मोहमद ने ली है. इधर देशभर में आतंकी संगठन जैश के खिलाफ इस घटना के बाद से आक्रोश फैला हुआ है.